लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आज एक ग्राम सचिव को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ पकड़ा


लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आज एक ग्राम सचिव को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ पकड़ा,

यह कार्यवाही आवेदक दीपक झरिया निवासी सेमरा की शिकायत पर की गई, और लोकायुक्त की टीम ने सचिव ग्राम पंचायत सेमरा जिला जबलपुर धर्मेंद्र सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। 

ग्राम सचिव ने अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए जारी दूसरी क़िस्त की राशि 80000 निकलने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। चरगवां का मामला  तहसील शाहपुरा गांव मैं जबलपुर के कारवाही में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवाड़े, निरीक्षक मनोज गुप्ता, श्रीमती उषा किरण तिर्की, आरक्षक शरद पांडेय, गोविंद सिंह, जीत सिंह शामिल थे।


कैमरामैन रुपेश सारवान के साथ, वाजिद खान की रिपोर्ट
Previous Post Next Post