UPDATE - BREAKING NEWS :- सदर चौपाटी दूकान आवंटन मामला, मौके पर हंगामा जारी, प्रशासन सक्रीय


ब्रेकिंग न्यूज़,   जबलपुर,कैन्ट स्थित चौपाटी की दुकान का मामला,सभी दुकानदारों ने बंद की अपनी दुकानें, किसी हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाया गलत ढंग से दुकान आवंटन का आरोप,चौपाटी के दुकानदारों ने बताया सही हुआ आवंटन,कैन्ट थाने में दुकानदारों का हंगामा जारी,,,,
                                         UPDATE 
विहिप के कार्यकर्ता योगेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि चौपाटी की दुकानों को आबंटित करने को लेकर कैंट बोर्ड ने भेदभाव किया है इतना ही नही कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे की भी इसमें मिली भगत है जिसके चलते सही दूकानदारों को उनकी दुकान नही मिल पाई है लिहाजा जो भी दूकानों का आबंटन हुआ हुआ है वो नियम विरुद्ध है..इधर हंगामा होते देख मौके पर कैंट पुलिस भी पहुँच गई और कड़ी मसक्कत के बाद इस हंगामे को शांत कराया गया…....

 बाइट प्रफुल्ल श्रीवास्तव कैंट थाना प्रभारी

रिपोर्ट्स वाजिद खान जबलपुर &
REPORTS  RUPESH SARWAAN

Previous Post Next Post