तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल - News Vision India

खबरे

तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल

नई दिल्ली : आधार कार्ड देशवासियों के लिए आज की तारीख में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट समेत तमाम कामों के लिए के आधार कार्ड जरूरी हो गया है। ऐसे में आधार कार्ड की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके गलत इस्तेमाल होने की आशंका भी बढ़ गई है। ऐसे में आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिये आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।
आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई की इस सुविधा के जरिए आप न सिर्फ जान सकेंगे कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज हुआ है, बल्क‍ि इसकी बदौलत आपको कुछ गड़बड़ी नजर आती है, तो आप आसानी से इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
ऐसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल…
– इसके लिए आपको uidai की वेबसाइट पर जाना होगा
– यहां आपको ‘Aadhaar Authentication History’ का विकल्प दिखेगा
LInk पर क्लिक करें 

– जैसे ही आप इस पर क्ल‍िक करेंगे, वैसे ही आपके सामने नई विंडो खुलेगी
– यहां आपको आधार नंबर डालना होगा
– इसके साथ ही नीचे दिया गया कैप्चा भी दर्ज करना होगा
– इसके बाद आपको ये बताना होगा कि आपको कब से कब तक की जानकारी चाहिए
– OTP जनरेट करने के ऑप्शन पर क्ल‍िक करना होगा
– आधार के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर यह OTP आएगा
– OTP एंटर करते ही आपको उस समय सीमा अवधि के दौरान की सारी जानकारी मिल जाएगी, जो आप ने OTP जनरेट करने से पहले दर्ज की थी
– अगर आपको हिस्ट्री देखकर कुछ भी गड़बड़ी नजर आई, तो इसकी शिकायत यूआईडीएआई से 1947 पर कॉल कर के कर सकते हैं।
दरअसल जब भी आपके आधार को यूज किया जाता है, तो इसे यूज करने के लिए हर संबंधित व्यक्‍त‍ि को यूआईडीएआई को रिक्वेस्ट भेजनी होती है। इसके आधार पर ही यूआईडीएआई आपका डाटा यहां पेश करता है।