पन्ना: आदिवासी के घर में घुसा तेंदुआ


पन्ना
पवई बिधान सभा के रेपुरा तहसील में आदिवाशी के घर मे घुसा तेंदुवा रेंजर सहित 5 आदिबासियो को किया घायल। सभी को इलाज के लिए कटनी किया गया रिफर। रिहायसी इलाके से बाहर निकालने के लिया लगभग 2 घंटे तक चला रेस्क्यु ऑपरेशन। पर बह खपरैल से भाग गया मोके पर sdo  फॉरेस्ट, तहसीलदार सहित वन अमला मौजूद। पन्ना की रेपुरा तहसील के मुरता गांव की घटना।वन परिक्षेत्र अधिकारी रेपुरा  देवेश गौतम को सूचना मिली कि ग्राम मुरता में मिहीलाल के घर पर तेंदुआ घुस गया है सूचना के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ ग्राम मुरता पहुंचे जहां पर तेंदुआ घुसा था गौतम जी ने सूझबूझ के साथ पहले वहां के लोगों को दूर किया एवं सुरक्षित स्थान पर भेजा इसके बाद अचानक तेंदुआ घर की खपरेल  से बाहर निकलते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम को घायल करते हुए जंगल की ओर भाग गया इसके बाद देवेश गौतम जी को रेपुरा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी के लिए रेफर किया गया
घायलों में मीहीं लाल गौड़ पिता खजजू  कल्लू पिता आनंदी 12 वर्ष  ज्योति 4 वर्ष पिता बबलू   भालू 8 वर्ष पिता सीताराम  स्वास्थ्य केंद्र रेपुरा लाए गए एवं भोले पिता जुझारू जिला कटनी रिश्तेदार दमाद बहोरीबंद  वर्षा पिता बबलू सभी को कटनी भेजा गया
Previous Post Next Post