Bigg Boss के विनर को लेकर बड़ा खुलासा, ये जीतेंगी सीजन 11!

बिग बॉस के ग्यारहवें सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे सुर्खियों में रही हैं. अबतक वह दर्शकों के बीच इतनी पॉपुलैरिटी बना चुकी हैं कि उनकी जीत के भी दावे होने लगे हैं. ऐसा दावा करने वालों में केवल उनके फैन्स ही नहीं बल्कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी भी शामिल हैं.

मनु का दावा है कि शिल्पा शिंदे ही यह शो जीतेंगी. मनु का कहना है कि हितेन, हिना और विकास को पीछे छोड़ते हुए शिल्पा ये खिताब अपने नाम करेंगी.एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए मनु ने कहा, शिल्पा इस शो को बहुत चालाकी से खेल रही हैं. एक इंसान के पॉजिटिव और नेगेटिव दो साइड होते हैं. लेकिन शिल्पा का पॉजिटिव साइड सबका दिल जीत रहा है.

उन्होंने कहा, शो की शुरुआत विकास और शिल्पा के झगड़े से हुई थी. शिल्पा ने वहीं से सबकी सहानुभूति जीत ली थी. इसके अलावा वह किचन और दूसरे कामों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. वैसे मनु का कहना कुछ गलत नहीं है. शुरुआत से लेकर दर्शक शिल्पा की पर्सनैलिटी के अलग-अलग रंग देख चुके हैं. वह धीरे-धीरे सबकी फेवरेट बनती जा रही हैं.
Previous Post Next Post