चोरी हुए या फिर गुम होने वाले मोबाइल लोगों को वापस मिलेंगे - News Vision India

खबरे

चोरी हुए या फिर गुम होने वाले मोबाइल लोगों को वापस मिलेंगे


जबलपुर पुलिस ने अब एक नई मुहिम शुरू की है जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी

दरअसल अभी तक चोरी हुए या फिर गुम होने वाले मोबाइल लोगों को वापस नहीं मिल पाते थे. लेकिन अब एसपी ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर लोगों को उनके मोबाइल वापस दिलाने की कवायद शुरू की है। जिसके तहत पहले चरण में गुमे या चोरी हुए करीब 20 मोबाइल उनके मालिकों को वापस मिले हैं।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर मोबाइल गुमने या चोरी होने के बाद वापस मिलने की संभावनाएं कम होती हैं क्योंकि कई बार मोबाइल का ईएमईआई नंबर बदल जाता था या फिर मोबाइल मिलने के बाद भी उसके मालिक का पता नहीं चल पाता था। अब इस मुहिम के तहत मोबाइल से संबंधित षिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और उनकी सरगर्मी से तलाष कर उसे उसके असली मालिक तक पहंुचाने का काम किया जाएगा।

बाइट- शषिकांत शुक्ला, एसपी


जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

#NowPoliceWillGiveBackYourStolenMobile,