बलात्कारी गिरफ्तार CRIME BRANCH की सक्रीय कार्यवाही, जेल भेजा,


  बलात्कारी गिरफ्तार
 CRIME BRANCH 
      की सक्रीय             कार्यवाही, जेल भेजा,



महिला थाना जबलपुर में 15 दिसम्बर 2017 से फरार आरोपी मंडला निवासी अंकित पमनानी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर शशिकांत शुक्ला  के विशेष निर्देशों पर क्राइम ब्रांच जबलपुर ने महज 1  दिन  में गिरफ्तार  कर लिया,  जिसे महिला थाना प्रभारी द्वारा 15 दिन में गिरफ्तार न किया जा सका था,

पीडिता ने महिला थाना प्रभारी को दिनाक 13-12-2017 को दिया था प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन जिस पर संदिग्ध कार्यवाही पर 2 दिन की देरी से प्राथमिकी दर्ज की जा सकी थी, महिला सशक्तिकरण  को मजबूती प्रदान करने खोला गया महिला थाना लगभग उपयोग हीन सा हो गया है,

हाल ही में भोपाल निर्भया कांड से प्रशासन ने सबक ली थी, और मात्र 52 दिवस में न्यायालय से आरोपियों को दण्डित कर न्याय तंत्र पर विश्वास मजबूत करने में सफतला प्राप्त की थी,   

आज दिनाक को सुबह तडके क्राइम ब्रांच ने सक्रियता के साथ आरोपी अंकित पमनानी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया , जहा से उसे न्यायायिक अभिरक्षा / जेल भेज दिया गया,

पीडिता ने लगाये थे, महिला थाना प्रभारी की कार्यवाही पर आरोपी के पक्ष में कार्यवाही करने के आरोप जिनकी जांच सी एस पी कोतवाली द्वारा की जा रही है, 


रिपोर्ट्स डॉ सिराज खान  
Previous Post Next Post