शराब के नशे में स्कूली बच्चों को बैठा कर बस चलाता ड्राइवर गिरफ्तार


कोतवाली थाना अंतर्गत नमक मंडी इलाके में आज उस दौरान एक बड़ा हादसा पुलिस की सजगता के चलते टल गया जब पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल  पुलिस ने शैलेश मेमोरियल स्कूल के बस ड्राइवर राजू सेन को शराब के नशे में बस चलाते हुए पकड़ा जिस दौरान इस ड्राइवर को शराब का सेवन किए हुए पकड़ा गया उस दौरान बस में करीब 22 से 24 बच्चे सवार थे जिन्हें लेकर यह ड्राईवर जा रहा था इस मामले में स्कूली बच्चों का कहना है कि ड्राइवर ने अत्यधिक तेज गति से बस चलाते हुए एक स्कूटी चालक को भी टक्कर मारी है इस मामले में बस ड्राइवर राजू सेन का कहना है कि वह शराब का सेवन नहीं किए है वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली थी कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में है जिसके चलते तत्काल ही इस बस को रोका गया तथा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिस का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है

Please Subscribe Us At:




WhatsApp: +91 9589333311




#DrunkenSchoolDriverArrested, #NewsVisionIndia,
Previous Post Next Post