

फरार चल रहा है “”आशीष”” पुलिस को नही
मिल पा रहा कोई सुराग, सारी व्यवस्थाये धरी रह गयी है आशीष को ढूँढने में,
एक फेमस ब्लैकमेलर कटनी
का, आशीष कोटवानी
कटनी के एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला और
बच्चो के साथ जबलपुर सिविक सेंटर Mall आया था, आशीष
झूठे प्रेम जाल में फंसाने में माहिर है “आशीष” महिलाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता,
जानिए पूरी स्टोरी
कटनी एवं आसपास के एरिया
में इस शख्स ने बनाया है कई प्रतिष्ठित परिवार की महिलाओं को अपनी हवस का शिकार, आय का जरिया ब्लैकमेलिंग था, कई विवाहित
महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मोबाइल और कंप्यूटर में
पाए गए हैं, जिन पर लगातार शिनाख्त जारी है, भविष्य में संज्ञेय अपराधों के तहत कार्यवाही की संभावना है
फर्जी तौर पर टूर एंड
ट्रेवल की कंपनी माधव नगर कटनी में संचालन करने वाला एक फेमस ब्लैकमेलर आशीष कोटवानी आज कार्यवाही का पात्र बना,
जांच जारी, फिलहाल लैपटॉप में रिकवर की गयी जानकारिय साझा नही की गयी है, परिवारों
की सामाजिक प्रतिष्ठा के मद्देनजर कार्यवाही जारी,
कटनी के एक प्रतिष्ठित परिवार की विवाहित महिला और उसके दो बच्चों के साथ जबलपुर सिविक सेंटर स्थित मॉल से फरार हुआ था, जहां पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने महिला की खोजबीन करने में सफलता प्राप्त की थी उस प्रकरण में भी इस शख्स का नाम चर्चा में रहा है
कटनी शहर की कई प्रतिष्ठित
परिवारों की महिलाओं को करता था ब्लैकमेल , टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर सेवाएं लेने
वाले परिवारों को बनाता था निशाना, कई प्रतिष्ठित परिवार कटनी के कई वर्षों से
लगातार ब्लैकमेलिंग का शिकार बने हैं, लाखों
रुपए कमाए हैं हर एक परिवार से,
एक पति पत्नी के मध्य मामूली विवाद को लेकर शुरू हुई जांच पड़ताल में मामले ने पकड़ा तूल और सामाजिक स्तर पर इस विषय के पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह से कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था,
एक पति पत्नी के मध्य मामूली विवाद को लेकर शुरू हुई जांच पड़ताल में मामले ने पकड़ा तूल और सामाजिक स्तर पर इस विषय के पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह से कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था,
जिनके निर्देशन में माधव
नगर थाना प्रभारी मनजीत सिंह के द्वारा सक्रिय
कार्यवाही करते हुए आशीष कोटवानी माधव नगर के घर दबिश दी, जहां पर उसका भाई निखिल कोटवानी मिला, तलाशी लिए
जाने पर आशीष कोटवानी का लैपटॉप और कंप्यूटर जप्त किया
गया, साथ ही
तलाशी में 63 लीटर शराब जब्प्त हुई,
Tags
Madhya Pradesh