रोंगटे खड़े हो जायेंगे इस सच से, सड़क हादसों की हकीकत क्या है जानिए - News Vision India

खबरे

रोंगटे खड़े हो जायेंगे इस सच से, सड़क हादसों की हकीकत क्या है जानिए

         
                    हम बताते हैं आपको सड़क हादसों का असली सच

ये वो सच है जिसमें आपको जानकारी प्राप्त होगी कि किस तरह से प्रशासनिक लापरवाही की बलि आम जनता चढ़ती चली आ रही है पिछले कई वर्षों से


पूरे देश में यही प्रथा लागू है,और हमने ठाना है और हमने उठाई है आवाज, जनहित में, इस परियोजना को लोकहित में प्रशासन से लागु करवाने की
न्यूज़ विजन   के द्वारा दिनांक अक्टूबर और 31 अक्टूबर 2017 को दो आवेदन इस हादसे से संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को और वरिष्ठ कार्यालय को यहां तक कि वल्लभ भवन में पदस्थ प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रस्तुत किए हैंजिस पर उनसे इस हादसों से संबंधित सभी विषयों पर उन्हें जानकारी प्रदान की गई है,


जमीनी स्तर पर यह हादसा क्यों होते हैं किसकी लापरवाही से होते हैं कौन-कौन इस हादसे के प्रति जिम्मेदार हैं उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकती है तो कम से कम जनता के भले के लिए जनता की सुरक्षा के लिए जनहित में लोगों के हित में जिसके लिए सरकार का गठन किया गया है कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिस प्रशासन को हमेशा से एक ट्रेनिंग दी जाती है इन सभी विषयों को मद्देनजर रखते हुए न्यूज़ विजन  के द्वारा एक निवेदन किया गया है पूरे प्रशासन से कि किस तरह से इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है,


परंतु आज महीने बीत चुके हैं जिस पर कोई भी कार्यवाही शुरु भी नहीं हुई है इस तरह से यह समझा जा सकता है कि प्रशासन और आज के नेता जनता के हित में सोचने के लिए इनके पास फुर्सत ही नहीं है उसी पर आयोजित है हमारा एक छोटा सा प्रोग्राम आइए मैं आपको बताता हूं इसके पीछे की हकीकत क्या है और कौन-कौन लापरवाह है और जिसकी कीमत केवल आम जनता चुकाती चली आ रही है अपने जीवन से-अपने बच्चों- से अपनी संपत्तियों से और उनको मिलता है घूम फिर के आखरी में एक लॉलीपॉप वह है मुआवजा

Please Subscribe Us At:

WhatsApp: +91 9589333311