अध्यापको ने पकोड़े तलकर किया रूलिंग पार्टी भजपा का सम्मान - News Vision India

खबरे

अध्यापको ने पकोड़े तलकर किया रूलिंग पार्टी भजपा का सम्मान


मध्यप्रदेश में जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे शासकीय अस्थायी कर्मचारी  माँगों को लेकर हड़ताल पर उतारू हो रहे हैं सोमवार को नीमच में अध्यापन जैसा कार्य छोडक़र कोई पकोड़े तलने जैसा कार्य करे तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है। लेकिन नीमच में ऐसा हुआ है, एक दो नहीं बल्कि दर्जनों विद्वानों ने कक्षाओं में जाने की बजाय संस्थान के बाहर ही पकोड़े की दुकान सजा ली। मजे की बात यह है कि उनके द्वारा बनाए हुए पकोड़े हाथोंहाथ बिकते भी गए। 
शिक्षा कहना है कि कई बरसों से काम करने के बाद भी उन्हें स्थायी नहीं किया गया है। वेतन भी उन्हें प्रायमरी के शिक्षक से ज्यादा नहीं मिलता है। सरकार कोई भी निर्णय लेने से पहले उन्हेंं स्थायी नियुक्ति दे। अतिथि विद्वानों ने पीजी कॉलेज में १२ फरवरी को कक्षाओं का बहिष्कार किया और पकोड़े तलकर यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान करीब १८ अतिथि विद्वान इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे, जबकि जनभागीदारी अतिथि विद्वानों ने भी उनकी मांगों के समर्थन में कक्षाओं का बहिष्कार किया। पीजी कॉलेज नीमच के अलावा जाजू कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय जावद, शासकीय महाविद्यालय मनासा, रामपुरा में भी एक दिन की हड़ताल रखकर 
अतिथि विद्वानो ने विरोध प्रदर्शन किया।

बाइट... नवीन सक्सेना
बाइट...डॉ.आरिश रामनानी

रिपोर्ट :- अफ़ज़ल कुरेशी नीमच