नई
दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि बुढापे में मसल्स क्यों कमजोर होने लगती है? हाल ही में
वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगा लिया है कि बुढ़ापे में लोगों की मांसपेशियां
क्यों कमजोर होने लगती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस खोज से भविष्य में इसका इलाज
संभव हो सकेगा.
क्यों
होती है कमजोर
जैसे-
जैसे लोग बुढ़ापे की तरफ बढ़ते जाते हैं उनकी मांसपेशियां तेजी से छोटी और कमजोर
पड़ती जाती हैं,
जिससे कमजोरी और अक्षमता बढ़ती जाती है. लंबे समय तक जीने वाले हर
व्यक्ति को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. हालांकि अब तक इस प्रक्रिया को बेहतर
तरीके से समझा नहीं जा सका था. ‘जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी’
में प्रकाशित शोध से पता चला है कि नर्व्स सिस्टम में बदलाव होने की
वजह से मांसपेशियां कमजोर होती जाती हैं.
कैसे
की गई रिसर्च
ब्रिटेन
की मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी और द यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के साथ ही
कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के शोधकर्ताओं ने मसल्स टिश्यू के बारे में
विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए एमआरआई का इस्तेमाल किया.
रिसर्च
के नतीजे
75 साल की उम्र तक पैरों को कंट्रोल करने वाला नर्व्स सिस्टम 30 से 50 फीसदी तक कमजोर हो जाता है. इससे मांसपेशियों
के कुछ हिस्से का संपर्क नर्व्स सिस्टम से टूट जाता है. इस प्रक्रिया में
मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं.
Also Read:
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
Lifestyle