सागर: नाबालिग से रेप
जिले में दुष्कर्म के मामले थमने का
नाम नही ले रहे है बीते दिनों बांदरी थाना में नाबालिग की रैप के बाद आत्महत्या
करने के मामले की अभी जाँच पूरी ही नही हो पाई थी कि एक बार गिर रिश्तों को
शर्मसार करते हुए महज 4 साल की नाबालिग को
उसके अपने रिश्तेदार ने हवस का शिकार बना रिश्तों को
तार तार कर दिया हालांकि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को सलाखों
के पीछे धकेल दिया
दरअसल बीते रात सुरखी थाना से एक
बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पीड़िता के परिजनों की माने तो उसकी 4 वर्षीय नाबालिग बेटी घर मे खेल रही थी तभी
उसके अपने 15 वर्षीय नाबालिग रिश्ते दार ने टॉफी के बहाने
उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने की कोशिश की ।पीड़िता के चिल्लाने पर
आरोपी भाग खड़ा हुआ।फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है वही पुलिस ने मामले की जांच
शुरू कर दी है।
बाइट-- पीड़ित की माँ
बाइट-- सतेंद्र शुक्ला एस पी सागर
Also Read:
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#MinorGirlRapedByMinorAccuse, #NewsVisionIndia,
#HindiNewsSagarMPSamachar,
Tags
Madhya Pradesh