आपकी जेब में पहुंचने वाला हैं 350 रुपये का सिक्का, जानें खासियत - News Vision India

खबरे

आपकी जेब में पहुंचने वाला हैं 350 रुपये का सिक्का, जानें खासियत

New 350 Coin By RBI
जल्द ही 350 रुपये का सबसे अधिक मूल्य का सिक्का आपकी जेब में पहुंचने वाला है। सरकार गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव या प्रकाश पर्व) की याद में यह स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश पर्व 30 दिसंबर, 2016 से लेकर 5 जनवरी, 2017 तक तख्त श्री पटना साहिब में मनाया गया।

अधिसूचना में कहा गया है, 'श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव की याद में केंद्र सरकार की ओर से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा।' अधिसूचना के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसे बनाने में चांदी, तांबा, निकेल एवं जिंक का इस्तेमाल होगा। सिक्के में 50 तक चांदी, 40 फीसद तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 फीसद जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा।

आगे बताया गया है कि सिक्के के सामने के हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसी हिस्से पर रुपये का चिन्ह और बीच में 350 लिखा होगा। इसके साथ ही सिक्के के एक तरफ अंग्रेजी में इंडिया और दूसरी ओर देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। सिक्के पिछले हिस्से पर बीच में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का चित्र छपा होगा। इस चित्र के ऊपर एवं नीचे के हिस्से में अंग्रेजी और देवनागरी में 'श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव' लिखा होगा। इस सिक्के के दोनों तरफ वर्ष 1666 और 2016 लिखा होगा।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ
Kelly’s Restaurant की ग्राहकों से अवैद वसूली, खानें से पहलें सोचें एक बार https://goo.gl/xsEdy9
68 साल से पिंपलोद ग्रामवासियो ने नहीं मनाई होली https://goo.gl/zE3Y9F

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

#New350CoinByRBI, #NewsVisionIndia, #HindiNewsRBISamachar,