घर की इस दिशा में लगाएं Mirror, होगा लाभ ही लाभ - News Vision India

खबरे

घर की इस दिशा में लगाएं Mirror, होगा लाभ ही लाभ

Astrology For Seeing Mirror
यदि वास्तु की मानें तो घर में रखी हर चीज का संबंध वास्तुशास्त्र से होता है। इसमें हर वस्तु के सही-गलत प्रभाव के बारे में बहुत अच्छे से बताया गया है। इसके अनुसार अगर घर में कोई भी चीज सही दिशा या सही जगह न रखी जाए तो परिवार के लोगों को अनेक तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एेसी ही कुछ चीजों में से एक आईना है, जिसका वास्तु की दृष्टि में अधिक महत्व है। इतना ही नहीं वास्तु वैज्ञान‌िक वास्तुदोष दूर करने के लिए इसका प्रयोग करते आए हैं। इससे जहां वास्तुदोष दूर किया जा सकता है ठीक वैसे ही इसके गलत प्रयोग से वास्तु दोष पैदा भी हो सकते हैं। जिसके कारण धन और स्वास्‍थ्‍य की हानि होती है। 
यहां जाने आइने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-
दर्पण खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसमें चेहरा साफ, स्पष्ट व वास्तविक दिखाई दे। धुंधला अौर व‌िकृत चेहरा दिखाने वाले आईना से व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा रोगों में वृद्धि होती है। 
यदि घर में आईना उत्तर-पूर्व दिशा हो तो परिवार के लोगों की आय में वृद्धि होने के योग बनने लगते हैं।
घर में दक्षिण पूर्व दिशा, उत्तर-पश्चिम दिशा और दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगे हुए दर्पण अशुभ फल देते हैं। इसलिए इन्हें यहां से हटा देना चाहिए, यदि हटाना संभव न हो तो उपयोग न होने पर इन्हें ढंक दें। 
कमरे में दरवाजे के अंदर की ओर दर्पण नहीं लगाना चाहिए। अगर दरवाजा उत्तर दिशा की ओर हो तो दर्पण लगाया जा सकता है।
वास्तु के अनुसार घर में लगे दर्पणों से एक प्रकार की ऊर्जा बाहर निकलती है। यह ऊर्जा कितनी अच्छी या कितनी अधिक खराब हो सकती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि दर्पण किस स्थान पर लगा हुआ है।
दर्पण का अशुभ असर कम करने के लिए उन्हें ढक कर रखना चाहिए। अगर आप चाहें तो आईना अलमारियों के अंदर भी लगवा सकते हैं।
शयन कक्ष में दरवाजे के सामने दर्पण लगाना शुभ होता है। लेकिन भूल कर भी मुख्य द्वार के सामने दर्पण न लगाएं, इससे हानि होती है। वास्तु विज्ञान के अनुसार मुख्यद्वार के सामने दर्पण लगाने से सकारात्मक ऊर्जा टकराकर वापिस लौट जाती है। साथ ही इससे दांपत्य जीवन में विश्वास की कमी आती है व आपसी मतभेद बढ़ता है। 
घर में जहां भी दर्पण लगा हो, उसमें शुभ वस्तुओं का प्रतिबिंब दिखते रहना चाहिए।
आइने का हल्का अौर बड़ा होना बहुत लाभदायक होता है।
यदि घर की दीवारों पर आईना आमने-सामने लगा हो तो घर के सदस्यों को अशांति न  मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।


Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार

डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस ने किया खुलासा

जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को जन्म देती और चरित्रहीन होती है

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#AstrologyForSeeingMirror, #NewsVisionIndia, #HindiNewsAstrologySamachar,