Delhi High Court Issues Notices Against Professor Atul Johri, JNU and Delhi Police - News Vision India

खबरे

Delhi High Court Issues Notices Against Professor Atul Johri, JNU and Delhi Police


Delhi High Court On Atul Johri Sexual Harassment
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नोटिस जारी कर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली पुलिस और प्रोफेसर अतुल जोहरी से 2 मई तक जवाब मांगा है.

बता दे प्रोफेसर अतुल जौहरी वही है जिन पर एक महिला छात्रा ने #SexualHarassment का इल्जाम लगाया है. जिस पर कि जेएनयू छात्र और छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया था और दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की मगर पटियाला हाउस कोर्ट ने उसी दिन कुछ घंटों में उनको जमानत दे दी थी.

इसी मामले में पीड़िता में दिल्ली हाई कोर्ट में पिटीशन लगाई और न्यायालय से मांग की कि जब तक प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ केस चल रहा है तब तक वह सस्पेंड किए जाएं और यूनिवर्सिटी के कैंपस में घुसने की अनुमति न दी जाए

उनकी इस FIR के बाद 9 और लोगों ने उनके खिलाफ FIR की हैं.

दिल्ली पुलिस पर इल्जाम है कि वह प्रोफेसर अतुल जौहरी को बचाने में लगी हुई है. यहां तक कि कई और पीडिता सामने आई है, FIR भी की है, मगर तब भी पुलिस कोई न कोई रास्ता निकालकर प्रोफेसर को बचाने में लगी हुई हैं.

इसी वजह से महिला संगठन ऑल इंडिया प्रोग्रेस ऑफ वूमेन एसोसिएशन ने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#DelhiHighCourtOnAtulJohriSexualHarassment, #NewsVisionIndia, #HindiNewsJNUAtulJohriCaseSamachar,