बागी 2 की शानदार सक्सेस को एंजॉय कर रहीं दिशा पाटनी बॉलीवुड की 100 करोड़ क्लब एक्ट्रेस बन गई हैं. दिशा
पिछले दिनों ना सिर्फ बागी 2
में अपनी अदायगी के लिए बल्कि अपनी स्ट्रग्ल स्टोरी के लिए भी सुर्खियों में
रहीं. कभी सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई पहुंची दिशा पाटनी
का आज स्टाइल स्टेटमेंट ही इतना महंगा कि शायद उनकी एक चीज फॉलो करने के लिए साल
की पूरी सैलरी ही खर्च हो जाए.
दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू में कहा था
कि वह जब मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने पहुंची थी तब उनके पास महज 500 रुपये थे. लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं
है. दिशा अपनी केजुअल आउटिंग्स में भी अपनी लग्जरी स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रख
रही हैं.
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन
शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस
ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को
जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#DishaPatniBaagi2HeroineNowVeryRich,
#NewsVisionIndia, #HindiNewsBollywoodBaagi2Samachar,
Tags
Film era