दहेज लोभियों ने 100 बारातियों के लिए आने जाने
की प्लेन की टिकट व 25 लाख रूपए दहेज में मांगे थे. ना देने पर रिश्ता तोड़ दिया.
मामला विजय नगर थाना जबलपुर का है शिकायतकर्ता प्रदीप खरे ने
थाने में शिकायत में बताया, उनकी बेटी प्रियंका खरे का रिश्ता गुड़गांव निवासी शान
श्रीवास्तव के साथ तय हुआ. रिश्ता तय होने के बाद शादी की डेट निकली और विजन महल
पैलेस होटल को बुक कर 12.50 लाख
रुपए जमा किए गए.
शान श्रीवास्तव व उसके परिवार द्वारा दहेज में 25 लाख रुपए नगद व 100 बारातियों की आने जाने की
प्लेन की टिकट वर्ना बारात नहीं आएगी.
जिस पर शिकायतकर्ता ने असहमति जताई तो रिश्ता तोड़ दिया गया. FIR बाद न्यायालय में बेल लगाई
गई, जिस पर श्रीमान मनोज कुमार शर्मा एडीजे जबलपुर ने सुनवाई कर शान श्रीवातव और दिनेश
श्रीवास्तव की जमानत खारिज कर दी. वही लड़के के चाचा चाची को जमानत दे दी.
शासन की तरफ से अनिल तिवारी ने पक्ष रखा और शिकायतकर्ता की तरफ
से धर्मेश श्रीवास्तव ने आपत्ति की.
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#DowryAskingFamilyBailRejectedByCourt, #NewsVisionIndia, #HindiNewsDistrictCourtJabalpurSamachar,
No comments:
Post a Comment