महाभारत में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल: त्रिपुरा मुख्यमंत्री - News Vision India

खबरे

महाभारत में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल: त्रिपुरा मुख्यमंत्री

Internet Was Used In Maha Bharat Tripura CM BJP
त्रिपुरा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बिप्लब कुमार देब ने इंटरनेट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने नई साइंटिफिक थ्योरी देते हुए दावा किया है कि इंटरनेट महाभारत के दौर में भी था और तब इसका इस्तेमाल किया जाता था.

युवा मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने यह बयान एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गुवाहाटी में दिया है. उन्होंने इस दौरान कहा, 'भारत युगों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है. महाभारत में संजय ने नेत्रहीन होते हुए भी धृतराष्ट्र को युद्ध के मैदान का हाल सुनाया था. जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की वजह से ही हुआ.'

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी दावा किया कि उस युग में सेटेलाइट भी मौजूद थे. दरअसल, बिप्लब देब अपने भाषण में भारत को डिजिटल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने फेसबुक, वॉट्सएप और ट्विटर को लोगों के बीच प्रचलित किया है. यहां तक कि अब राज्यों के मुख्यमंत्री भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मौजूदा राजनीति में सोशल मीडिया के उपयोग का बखान करते-करते त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ये भी कह गए कि भारत एक पुरानी सभ्यता है और हम लंबे वक्त से टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं. यह हमारे लिए नया नहीं है.

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार

डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस ने किया खुलासा

जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को जन्म देती और चरित्रहीन होती है

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#InternetWasUsedInMahabharatTripuraCMBJP, #NewsVisionIndia, #HindiNewsTripuraCMSamachar,