पैसा
और हवस में लोग इतने अंधे हो जाते है की इंसानीयत खो देते हैं, पता नहीं ऐसें लोगो
को सज़ा की जरूरत है या इलाज़ की. हर रोज़ कोई न कोई शर्मसार करने वाली घटनाएँ सामने
आ रही हैं.
देश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार की खबरें थमने
का नाम नहीं ले रही हैं। कई मामलों में तो पीड़िता के करीबियों ने ही उसे नुकसान
पहुंचाया है। लेकिन राजधानी दिल्ली में सामने आए ताजा मामले से हो सकता है कि आपका
भरोसा इंसानियत से ही उठ जाए।
ताजा घटना में मां पर ही अपनी बेटी को जबरन पोर्न
फिल्में दिखाने का आरोप लगा है। पीड़ित बच्ची का कहना है कि मां उसे मामा के साथ
बैठकर ये फिल्में देखने के लिए मजबूर करती थी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया है।
वाकया देश की राजधानी दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने
का है। यहां की रहने वाली मासूम ने पुलिस में अपने साथ हुए अत्याचार का मुकदमा
दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता वरिष्ठ चिकित्सक हैं और
केन्द्रीय अस्पताल में तैनात हैं। मम्मी के देहान्त के कुुछ वक्त बाद उन्होंने साल
2015 में आरोपी महिला से शादी कर ली थी। आरोप है कि सौतेली मां पिता के जाने के
बाद बेटी को परेशान करती थी।
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन
शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस
ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को
जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#MotherAskedDaughterToWatchDirtyMovie, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSNewDelhiSamachar,
Good
ReplyDeleteThe latest news reporter and updates
भोपाल वक़्फ़ बोर्ड में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कुछ लिखें
ReplyDeleteज़िललुर्रहमान वक़्फ़ बोर्ड भोपाल
ReplyDelete