4 माह की बच्ची गायब, रेप, हत्या, MP में लडकिया सुरक्षित नही, हर महीने बर्बरता के नए रिकॉर्ड दर्ज हो रहे - News Vision India

खबरे

4 माह की बच्ची गायब, रेप, हत्या, MP में लडकिया सुरक्षित नही, हर महीने बर्बरता के नए रिकॉर्ड दर्ज हो रहे

four month baby raped and murderd indore mp
एक ऐसा निंदनीय  कृत्य जिस पर लिखने में दिमाग सुन्न हो जाता 
4 माह की मासूम जो अपने घर क गलियारे में परिवार के साथ सो रही थी, सुबह 3 बजे पानी पीने उठी माँ ने देखा बच्ची सो रही है, सुबह 5.30 बजे उठते देखा बच्ची गायब, रोटी बिलखती माँ ने आस पास पता कर करायी थाने में रिपोर्ट दर्ज, सुबह समीप ही 100 मीटर की दूरी पर एक मार्किट में दूकान संचालक ने देखा मार्किट की सीढीयों पर एन 4 माह की बच्ची की लाश क्षत विक्षप्त पड़ी है, व्यापारी ने डी 100 डायल पर सूचना, पुलिस महकमे ने मौके पर जा कर की कार्यवाही बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर वहां पर पाए गए सभी सबूत इकट्ठे किए जा कर फॉरेंसिक लैब भिजवाए गए जिनके आधार पर पुख्ता रिपोर्ट तैयार की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया,

जानिए कौन है आरोपी
आरोपी कहीं बाहर से नहीं आया था, आरोपी उसी शहर का था, आरोपी उसी परिवार का दूर का रिश्तेदार था, जो बच्ची के पिता का अच्छा दोस्त भी था, जिसने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है, क्योंकि यह घर के अंदर आने जाने वाले सभी रास्तों के बारे में जानता था, और कोई इस पर शक नहीं करता, इस विषय से भी परिचित था दिल दहला देने वाली इस घिनौनी करतूत को इसके द्वारा अंजाम दिया गया है, हत्यारे ने बची को चुपचाप उठा के थैले में डाल के साइकिल पे ले गया, और उसके साथ घिनौना व्यवहार किया, नशे में धुत्त बलात्कारी ने सर पर प्रहार किया जिससे बच्ची की मृत्यु हो गयी, और वो उसे उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गया 

स्थानीय थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड
देर रात इस घटना में घर से बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ युवक स्थानीय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, सामने ही गश्त  करती हुई पुलिस का वाहन भी उसी कैमरे में कैद हुआ, गश्त दल के द्वारा कानून व्यवस्था और व्यक्ति की संदिग्धता के बारे में उस समय कोई पूछताछ नहीं की थी, ना ही वरिष्ठ अधिकारियो को समय पर आवश्यक एवं पर्याप्त जानकारी उपलभ्ध कराई, जिसपर कार्यवाही की गयी, परन्तु  पुलिस की इस लापरवाही की बलि चढ़ गई एक मासूम, निलंम्बन की औपचारिकताये अल्पावधि के लिए संपन्न हो चुकी हिया, विभागीय जाँच के स्वांग भी रचे जायंगे, और लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के प्रयासों को दुरुस्तीकरण करने की घोषणा जल्द हो जाएगी

मध्य प्रदेश सरकार की महिलासशक्ति करण हेतु कई योजनाये चल रही है, बेटियों की शादी कर के दमोह से मामा कल ही लौटे है, 



#fourmonthbaby, #rapedandmurderd, #indoremp,