ACID ATTACK - अज्ञात युवक का शव शिकोहाबाद भूड़ा नहर के किनारे मिला

Acid Attack  Dead Body Firozabad UP




ब्रेकिंग न्यूज
अज्ञात युवक का शव शिकोहाबाद भूड़ा नहर के किनारे मिला
जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सक ने की मृत होने की पुष्टि
चेहरे एवं उसके आसपास कई सारी चोटें-हत्या की आशंका


फ़िरोज़ाबाद - थाना शिकोहाबाद क्षेत्र भूड़ा नहर के किनारे एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव लहुलुहान अवस्था मे आज सुबह पड़ा होने की सूचना पर शिकोहाबाद थाने से सिपाही रमेश चंद्र एवं एक अन्य सिपाही शिनाख्त न होने पर उसे लेकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाये। यहां चिकित्सक हंसराज ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन ग्रह में रखवाया गया है।  युवक के चेहरे पर कई सारी चोटों के निशान थे, संभवत चाकुओं से गोदने के निशान होने की आशंका जताई गई है- 












#AcidAttackDeadBodyFirozabadUP,
Previous Post Next Post