कुशीनगर ब्लाक गोदाम सेवरही का स्टाक सत्यापन किया गया, गिरधारी पाण्डेय की रिपोर्ट

Khushi Nagar Food Stock Warehouse Inspected

कुशीनगर ब्लाक गोदाम सेवरही का भी स्टाक सत्यापन किया गया. मौके पर विपणन अधिकारी सेवरही, पूर्ति निरीक्षक सेवरही चौकी उपस्थित थे.

आख्या निम्न है:
(1) अभी तक पूरा राशन गोदाम मे नही पहुचा है. परिवहन ठेकेदार को चेतावनी दी गई कि माह की 20 तारीख तक शासन द्वारा निर्धारित समय तक राशन पहुचना चाहिए अभी तक नही पहुचा है,सुधार नही हुआ तो परिवहन ठेका निरस्त होगा.

(2) लगभग 3200 राशन भरी बोरिया पुरानी मदो की रखी हुई है जिसे वापस कराने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया.

(4) उपस्थित पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि कोटेदार को तौल कर अपने सामने राशऩ गोदाम से वितरित कराए. ताकि गाव मे पूरा राशन पहुचे.

(5) गाव मे राशन पहुचने का सत्यापन लेखपाल करेगे. अगर सत्यापन मे कमी पाई गई तो कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.

(6) पर्यवेक्षण अधिकारी ब्लाक स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी होगे. अपने सामने तौलवा कर निर्धारित मूल्य पर राशन कार्डधारको को देगे. यदि पर्यवेक्षण अधिकारी लापरवाही करेगा तो निलम्बित किया जाएगा.

(7) प्रशासनिक समिति /ग्राम प्रधान वितरण प्रमाणपत्र देगे कि राशन ठीक ढग से बटा है.

न्यूज़ विज़न डिप्टी स्टेट हेड उत्तर प्रदेश गिरधारी पाण्डेय की रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#KhushiNagarFoodStockWarehouseInspected, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #KhushiNagarUttarPradeshNews,
Previous Post Next Post