किसान आंदोलन से दिल्ली-एनसीआर से सटे राज्य प्रभावित, आसमान छू रहे सब्जी-फलों के दाम - News Vision India

खबरे

किसान आंदोलन से दिल्ली-एनसीआर से सटे राज्य प्रभावित, आसमान छू रहे सब्जी-फलों के दाम

Milk Veggie Shortage As Kisan Andolan Grows

उपज पर वाजिब दाम, कर्जमाफी व अन्य मांगों को लेकर आठ राज्यों के किसानों का 10 दिवसीय देशव्यापी आंदोलन जारी है। रविवार को किसानों के गांव बंद आंदोलन का तीसरा दिन है। आक्रोशित किसान आंदोलन को खत्म करके के मूड में नजर नहीं आ रहे है। किसान आंदोलन का असर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों पर पड़ रहा है। किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली और इससे सटे राज्यों में दूध, सब्जियों और फलों के रेट बढ़ रहे हैं, जिससे सब्जी बेचनेवाले और खरीदनेवाले दोनों ही परेशान हैं।

वहीं, किसान आंदोलने के दूसरे दि मध्य प्रदेश में नौ एफआइआर दर्ज की गई, जिनमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से पांच मामले सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पोस्ट करने के हैं। तीन दिन में सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल करने के सात मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उधर, बाजार में सब्जी और दूध की उपलब्धता बनी हुई है। आइजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को कोई विशेष घटना नहीं हुई। कुछ स्थानों पर किसानों ने सब्जी और दूध सामग्री सड़क पर फेंकी। नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में दूध--सब्जी फेंकी गई तो होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में भी एक किसान ने दूध सड़क पर फेंकते हुए वीडियो बनाया और वायरल किया।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#MilkVeggieShortageAsKisanAndolanGrows, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #KisanAndolan,