सुलतानपुर। पार्टी नेतृत्व के
आह्वान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता इसौली के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश
पांडे बजरंगी की अगुवाई एवं जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की उपस्थिति में
भाजपाइयों ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मठ-मंदिरों - आश्रमों में पहुँच संत -
महात्माओं का सम्मान एवं चरण वंदन कर संतो का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के जिला प्रभारी ओम
प्रकाश पांडे बजरंगी एवं जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की उपस्थिति में जिले के
प्रमुख मठ-मंदिरों बरखण्डी आश्रम, जयसिंहपुर,
चौरासी बाबा आश्रम, बेलहरी, राम जानकी मंदिर, एकलखी - धनपतगंज, साँई कुटी - चंदौर, ब्रह्मचारी आश्रम - चंदौर,
सीताकुंड घाट पर भट्टाचार्य जी एवं वेदांती आश्रम के महंत
प्रपन्नाचार्य जी आदि का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया और चरण - वंदन
कर पूज्य साधू - संतो का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर संत - महात्माओं
ने भी भाजपाइयों का मुक्त ह्रदय एवं गद-गद कंठ से गले लगाकर आशीर्वाद दिया और गुरू
पूर्णिमा पर समाज सेवा एवं संत सेवा का पुण्य संदेश दिया। इस कार्यक्रम में जिला
महामंत्री शशीकांत पांडे, शिवशंकर
आदित्य, विजय सिंह रघुवंशी, नगर
अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, आनंद शुक्ला, संजय तिवारी, पंकज मिश्रा आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर
प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#BJPHonoredSaintOnTeachersDay, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #LucknowUttarPradesh,
Tags
india