बिगड़ती कानून व्यवस्था के
खिलाफ एक दिवसीय धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय कें नाम जिला अधिकारी नेहा
शर्मा महोदया को ज्ञापन सौंपा
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश
कोंग्रेस कमेटी कें निर्देश पर शहर कोंग्रेस कमेटी कें शहर कॉंग्रेस कमेटी कें
अध्यक्ष गुलाम जिलानी कें नेतत्व मे गाँधी पार्क मे गाँधी जी की प्रतिमा पर एक
दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार कें विरुध्द नारे बाजी की गुलाम जिलानी ने बताया उत्तर
प्रदेश मे कानून व्यवस्था पुण रूप से ध्वस्त हो चुकी हैं अपराधियों कें हौसले
बुलन्द हैं और जैल मे बन्द होने कें पश्चात भी जैल मे ह्त्या हो रही हैं चोरी
डकेती अपहारणो की बाढ़ आ गई हैं महिलाओं का उत्पीडन चर्म सीमा पर हैं और किसानौ आत्महत्याए
कर रहें हैं बेंरोज़गारी बढ़ती मेहगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही हैं फिरोजाबाद
मे भी महिलाए सुरक्षित नही हैं चोरी जुआ सट्टा आम बात हैं और तौ और नगर निगम बनने
कें बाद सफ़ाई पानी नाली खरंजा सड़कों की
हालत दयनीय हो चुकी हैं ऐसी सरकार कें खिलाफ़ उचित क़दम उठाने का कष्ट करें.
धरने मे शमिल रहें लोग ! हाजी नसीर सूबूर अली योगेश दिवाकर प्रकाश निधी
साजिद बैग प्रशांत तिवारी नूरूल हुदा लाला राइन बाबू राम निशंक राजू गुप्ता चाँद
ज़हीर खाकसार सुऐब सिददीकी नन्ने मिया निज़ाम खा सतीश अग्रवाल हुजफ़ा.
मोहम्मद हुजैफा आगरा मण्डल
ब्यरो चीफ
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india