लखनऊ सुलतानपुर जनपद से स्टेट
हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा उत्तर प्रदेश की
सुलतानपुर: खाद्य विभाग के सुस्त रवैये
से जनपद में फल फूल रहा है मिलावट खोरो का धंधा.
विभाग मात्र गांवों से आ रहे
दूधियों के साथ छापेमार कार्यवाही कर कागजो में कर रहे है खानापूर्ति?
बताते चलें कि पूर्व में
एसडीएम सदर रहे प्रमोद पांडेय की फटकार पर सुस्त खाद्य विभाग ने रात में एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट पर की थी कार्यवाही.
दूसरी बार डीएम के आदेश पर
हुई थी बड़ी कार्यवाही.
खाद्य विभाग में अधिकारी से
लेकर कर्मचारियों की लंबी फौज होने के बावजूद भी अभी तक अकेले नही हो पाई है मिलावट
खोरो पर बड़ी कार्यवाही.
वही नाम न छापने की शर्त पर
एक दूध बेचने वाले ने बताया कि बड़ी दुकानों व होटलों पर विभाग का फिक्स रहता है
कमीशन हम गरीबों को पकड़ कर अपनी नौकरी की करते हैं खानापूर्ति
रक्षाबंधन पर्व व 15अगस्त पर सुस्त खाद्य विभाग
करेगा क्या बड़े दुकानदारों, होटलो, रेस्टोरेंट
पर कोई कार्यवाही या.
फिर अपने चहेतों को बुला कर
किसी दूधियों को पकड़ कर कुन्तलों दूध को मिलावट के नाम पर नाली में फ़िकवा कर
वाहवाही लूटेंगे.
या दूध का दूध पानी का पानी
करने के लिए होटलो व रेस्टोरेंट पर औचक निरीक्षण करने पर मीडिया को भी देंगे
जानकारी.
यह तो अब समय के गर्त में है, फिलहाल खाद्य विभाग के कारनामों
से जनता में बना चर्चा का विषय.
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#NonWorkingFoodDepartmentUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #SultanpurUttarPradesh,
Tags
india