संसाद ने लगाइ चौपल
भानपुर, प्राथमिक
विद्यालय बरडाड नानकर मे संसाद हरिश दिबेदी
ने चौपल लगा कर लोगो कि जन सम्स्याओ को सूने और प्रधानमंत्री आवास योजना के
तहत जो पात्र थे और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत जो अभ्यर्थी को और
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत 25 लोगो मे न्यू गैस
सिलेंडर और चूल्हा संसाद हरिश दिबेदी जी के द्दारा दिया गया ।संसाद हरिश दिबेदी ने
बताया कि ग्राम पंचायत बाकेचोर मे अभी तक 326 मे 153 शौचलय बनाया गया है और प्रधानमंत्री आवास योजना मे अभी 35 मे से 14 आवास बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग, खण्ड बिकास आधिकारी राम नगर
हरिश्चंद्र, A.D.O पंचायत रामचन्द्र वर्मा, समाज काल्यण A.D.O तिलकराम वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री नितेश शर्मा और जे .पी शुक्ला, सोनहा थानाध्यक्ष शिवा कान्त मिश्रा ने लोंगो से शान्ती ब्वस्था बनाऐ रखने
अपील कि, बूथ अध्यक्ष अष्टभुजा भटट और ग्राम बिकास आधिकारी
अरबिन्द कुमार ,ग्राम प्रधान मणिन्दर प्रताप चौधरी, रामनाथ, सन्तराम, रामसूरत,
संतोष, रबि भटट, माधव
सिहं, रामफेर, पवन कुमार, पवनसुत मिश्रा, प्रदीप कुमार चौधरी, आजद भटट,राम जी तिवरी,दिपक
तिवारी, शिवनारायण, गोलू भटट,प्रेमचंद भटट,लवकुश भटट,मनोज
भटट,उमेश भटट, सत्य बिजय भटट ,आदि लोग मौजूद रहे।
सुशील शर्मा बस्ती यूपी
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#SansadChoupalBastiUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #UttarPradesh,
Tags
india