पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर ही हार्डवेयर की दुकान पर लूट - News Vision India

खबरे

पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर ही हार्डवेयर की दुकान पर लूट

Theft At Hardware Shop Sultanpur Uttar Pradesh

पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दुरी पर ही हार्डवेयर की दुकान का सटर तोड़ कर हजारो रूपये के सामानों पर चोर हाथ साफ

सुलतानपुर । पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दुरी पर ही हार्डवेयर की दुकान का सटर तोड़ कर हजारो रूपये के सामानों पर चोर हाथ साफ कर गए पुलिस रात भर गस्त करती ही रह गयी।

एनएच 56 पर बंधुआ कला मार्केट में नीतीश कुमार की बहोत पुरानी हार्डवेयर की दुकान है जो रोज की तरह दिन भर सामानों की देनदारी ग्राहकों से होती रहती है शाम को करीब 8 बजे दुकान बंद कर के सभी मार्किट के लोग अपने, अपने घर गए और नीतीश ने भी हार्डवेयर की दुकान पर ताला लगाया और अपने घर चले गए। वही रात में चोरो ने नैतिक की हार्डवेयर की दुकान पर रात में दुकान का सटर तोड़ कर हजारों रुपये के कीमती पेंट्स व कुछ सामान और रखे हुए रुपयों पर हाथ साफ कर गए किसी को भनक तक न लगी खास बात यह रही की ये सब कारनामा बंधुआकलां पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दुरी पर ही होता रहा और हमारी यह पुलिस चोरो तक पहुच ही नहीं पायी वही सुबह होने पर चौकी के एक शूरवीर ने दुकान दार को हिदायत दी की इस मामले को इधर उधर न कहे और किसी का फोन नहीं आना चाहिए।

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#TheftAtHardwareShopSultanpurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #SultanpurUttarPradesh,