कटनी की महिला न्यायाधीश माधुरी राज
लालजी ने न्याय तंत्र में इस
रफ्तार से कार्यवाही कर फैसला करने की नयी ऐतिहासिक कड़ी जोड़ दी, साथ ही चुनौती दी है सभी समकक्षो को त्वरित प्रकरण निप्तारण की,
मामला है कटनी कोटवाली थाना
अंतर्गत, एक ऑटो चालक राजकुमार कोल जो बच्चो को स्कूल ले जाता था, दिनाक 4
जुलाई 2018 को स्थानीय निवासी एक माध्यम
परिवार के 5 वर्षीय लड़की को स्कूल ले
जाने के लिए घर से पिक किया, और ले गया एक गुप्त स्थान पर, जहा पर इस ऑटो चालक राजकुमार कोल ने अपनी हैवानीयत का घिनौना चेहरा
इंसानियत को दिखा कर भरोसे का वो खून किया, कि अब कोई माँ बाप किसी ऑटो चालक पर भरोसा नही कर सकेगा, खास कर जब ऑटो चलत नवयुवक हो, जिनसे इस तरह के अपराधो की उम्मीद बनी रहती है, और इस कृत्य की सजा अपराधी को फांसी तक लाने के लिए कांफी थी, जो समय रहते उसे मिल गयी.
ऐसा ही एक घिनौना बस चालक
जबलपुर में भी था, जो एक लड़की को घर ड्राप
करने की बजाये हाईवे नागपुर रोड पर ले गया
था, लड़की ने साहस भरा कदम उठाया, बस से कूद गयी, वह से गुजर रहे जबलपुर के एक अधिकारी ने उसे गढ़ा थाने ड्राप किया और
तब जा कर कही कानूनन कार्यवाही हो सकी,
मिलते जुलता मामला था, भोपाल का निर्भया काण्ड, जिसमे लापरवाही की हदे पर कर दी थी थाना प्रभारी और CSP , जिन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अधिनियम
तहत अनुशास्त्मक कार्यवाही के तहत जिल्लत के साथ निलंबित किया था, इस अपराधिक प्रकरण में कई भ्रष्ट लापरवाह पुलिस विभाग के लोकसेवको ने
डिपार्टमेंट का नाम काले अक्षरों में दर्ज किया था,
बहरहाल कटनी के इस हैवानीयत के किस्से पर बहोत ही कम समय पर फैसला दे
कर, समूचे जगत में एक नयी मिसाल कायम की है, निसंदेह यह रफ़्तार अपराधियों पर लगाम
लगाने और मनोबल को तारम्तार करने में निश्चित ही बेह्तर रिजल्ट ला सकेगी
डॉ.सिराज खान की विशेष खबर कटनी की महिला न्यायाधीश माधुरी राज लालजी ने न्याय तंत्र में इस रफ्तार से कार्यवाही कर फैसला करने की नयी ऐतिहासिक कड़ी जोड़ दी, साथ ही चुनौती दी है सभी समकक्षो को त्वरित प्रकरण निप्तारण की,
मामला है कटनी कोटवाली थाना
अंतर्गत, एक ऑटो चालक राजकुमार कोल जो बच्चो को स्कूल ले जाता था, दिनाक 4
जुलाई 2018 को स्थानीय निवासी एक माध्यम
परिवार के 5 वर्षीय लड़की को स्कूल ले
जाने के लिए घर से पिक किया, और ले गया एक गुप्त स्थान पर, जहा पर इस ऑटो चालक राजकुमार कोल ने अपनी हैवानीयत का घिनौना चेहरा
इंसानियत को दिखा कर भरोसे का वो खून किया, कि अब कोई माँ बाप किसी ऑटो चालक पर भरोसा नही कर सकेगा, खास कर जब ऑटो चलत नवयुवक हो, जिनसे इस तरह के अपराधो की उम्मीद बनी रहती है, और इस कृत्य की सजा अपराधी को फांसी तक लाने के लिए कांफी थी, जो समय रहते उसे मिल गयी.
ऐसा ही एक घिनौना बस चालक
जबलपुर में भी था, जो एक लड़की को घर ड्राप
करने की बजाये हाईवे नागपुर रोड पर ले गया
था, लड़की ने साहस भरा कदम उठाया, बस से कूद गयी, वह से गुजर रहे जबलपुर के एक अधिकारी ने उसे गढ़ा थाने ड्राप किया और
तब जा कर कही कानूनन कार्यवाही हो सकी,
मिलते जुलता मामला था, भोपाल का निर्भया काण्ड, जिसमे लापरवाही की हदे पर कर दी थी थाना प्रभारी और CSP , जिन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अधिनियम तहत अनुशास्त्मक कार्यवाही के तहत जिल्लत के साथ निलंबित किया था, इस अपराधिक प्रकरण में कई भ्रष्ट लापरवाह पुलिस विभाग के लोकसेवको ने डिपार्टमेंट का नाम काले अक्षरों में दर्ज किया था,
बहरहाल कटनी के इस हैवानीयत के किस्से पर बहोत ही कम समय पर फैसला दे
कर, समूचे जगत में एक नयी मिसाल कायम की है, निसंदेह यह रफ़्तार अपराधियों पर लगाम
लगाने और मनोबल को तारम्तार करने में निश्चित ही बेह्तर रिजल्ट ला सकेगी
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
LinkedIn: www.linkedin.com/in/News-Vision-India#CourtSentencedRapistIn5Days, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,
Tags
Madhya Pradesh