मध्य प्रदेश
स्टेट बार काउंसिल में असंतुष्ट गुट ने स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष की फोटो पर पोती
कालिक, बहुत लंबे समय से चल रहे विवादों ने लिया नया मोड़, अधिवक्ताओं के हित सम्बंधित मामलो को लेकर अध्यक्ष की भूमिका
पर एक गुट ने नाराजगी व्यक्त की, जिनमे मुख्य रूपे से 5 दिन
की हड़ताल को 2 दिवस में वापस लेना, एडवोकेट
प्रोटेक्शन एक्ट लागू हुआ नहीं, उसके पहले CM का सम्मान करना,
सागर हाईवे में हुयी अधिवक्ताओ के साथ संदेहास्पद मारपीट, और अन्य बहुत सारी अनियमितताओं को लेकर विवादस्पद
परस्तिथियो का निर्माण होता चला आ रहा है,
और इसी बीच
अध्यक्ष के द्वारा कुछ जिला पदाधिकारीयों को सनद निलंबन पर नोटिस जारी करना, एक
गुट में खासी नाराजगी उप्पन्न होने का सबसे बड़ा कारण बनी, अधिक्वाक्ताओ की बैठक
उपरान्त आज दोपहर विरोध जताने पहुंचे एक गुट ने अध्यक्ष की गैरमौजूदगी पे बार ऑफिस
में उनकी तस्वीर पर कालिक पोत अपना गुस्सा
उतारा, और विरोध प्रकट किया,
कई अधिवक्ताओ की
नाराजगी की जानकारी बाद भी अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय के द्वारा परस्तिथियो के
प्रतिकूल निर्णय लिए जा कर अधिवक्ताओ के हित में चर्चा के विषय को अनादर का विषय
मानकर आपत्तिकर्ताओ को सनद मामले में नोटिस जारी कर दिया, जो मुख्य रूप से बना
विरोध का कारण, आनन फानन में जिअल
अधिवक्ताओ ने बैठक कर निर्णय लिए गए है जिनका क्रियान्वन कुछ दिनों में दिखेगा,
फ़िलहाल अध्यक्ष
की तस्वीर पर कालिक पोतने वालो के नाम
अज्ञात है, परन्तु स्टेट बार के इतिहास में यह अत्यनत निंदनीय कृत्य रहा है, परंतु नाराज गुट को फिलहाल और किसी रूप से राहत प्राप्त होने का मार्ग न मिलने के प्रति विरोधवश अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में तस्वीर पर गुस्सा निकाला गया और इसी के साथ अब अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय फ़िलहाल जबलपुर से बहार है,
जिनके आते ही कई मामलो में असंतुष्ट अधिवक्ताओं के सवालों का सामना करना पड़ सकता
है
Tags
Madhya Pradesh