एनएच 56 पर बन रहे फोरलेन में सुल्तानपुर में ही केवल 200 करोड़ से ज्यादा रुपयों के घोटाले की आशंका जताई - News Vision India

खबरे

एनएच 56 पर बन रहे फोरलेन में सुल्तानपुर में ही केवल 200 करोड़ से ज्यादा रुपयों के घोटाले की आशंका जताई

सुल्तानपुर- देश और प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सुल्तानपुर में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ये है कि लखनऊ से वाराणसी तक एनएच 56 पर बन रहे फोरलेन में सुल्तानपुर में ही केवल 200 करोड़ से ज्यादा रुपयों के घोटाले की आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा पत्रावली परीक्षण के दौरान हुई शुरुवाती जांच में ही इस घोटाले के उजागर होने से हड़कम्प मचा हुआ है। फ़िलहाल जिलाधिकारी ने इस मामले में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियो कर्मचारियों के खिलाफ कठोर के निर्देश दिये हैं।

बताते चलें कि सुल्तानपुर में एनएच 56 पर बन रहे फोरलेन की लंबाई तकरीबन 65 किलोमीटर है जिसमे कुल 75 गांव प्रभावित हो रहे है। इन प्रभावित गांव के करीब 10 हज़ार किसानो काश्तकारों को 1233 करोड़ रुपये मुवाब्जे के तौर पर दिये जाने हैं जिसमे से अब तक 1137 करोड़ रुपयों का मुवाब्जा वितरित किया जा चुका है।

जिलाधिकारी सुल्तानपुर विवेक कुमार की माने तो कुछ दिनों पहले कुछ किसान काश्तकार आर्बिटेशन का मामला उनके पास लेकर आये। जिनका कहना था कि उसी गांव के कुछ लोगों को जिस हिसाब से मुवाब्जा दिया गया उस हिसाब से उन्हें नहीं मिल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं पत्रावलियों का परिक्षण कराया। शुरुवाती जांच में ही पता चला की अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से उन किसानो और काश्तकारों को जरुरत से ज्यादा मुआबजा दे दिया गया।

फिलहाल जिलाधिकारी ने उन ज्यादा लिये हुये करीब 6000 किसानो और काश्तकारों से 200 करोड़ रुपयों के रिकवरी की बात कही है।

भानु मिश्र स्टेट हेड व अमन वर्मा की ख़ास रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#InterviewOfSMSultanpurOnFarmersUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,