लखनऊ सुलतानपुर चांदा, कस्बा कोइरीपुर मे डकैती की योजना
बना कर अंजाम देने से पहले स्क्वाड टीम हत्थे चढे तीन बदमाश दो भागने मे रहे सफल
सुल्तानपुर पुलिस को मिली बडी सफलता एस पी अनुराग
वत्स की हो रहा चारो ओर प्रशंसा
दिनांक 21/08/18 को थाना चाँदा क्षेत्र के कस्बा
कोइरीपुर मे मुखबिर कि सुचना पर डकैती की योजना बनाते हुए 03
अभियुक्तो को स्वाँट टीम व चादाँ पुलिस द्वारा समय लगभग 08
बजे गिरफ्तार किया गया पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के लुटरे है जिनके विरुध्द
जनपद सुलतानपुर व आस-पास के जनपदो मे भी डकैती व लुट कि अभियोग पजिकृत है इन
अभियुकितगणो का सगंठित गिरोह है जो आये दिन जनपद सुलतानपुर व अन्य जनपदो मे लुट व
डकैती को अन्जाम देते है जिनको आज दिनांक थाना चाँदा पुलिस टीम/स्वाँट टीम द्वारा
अभियुक्त 1. सुरज
पासी पुत्र राम प्रसाद उर्फ बब्लू पासी नि0 ग्राम मानापुर थाना आसपुर देवसरा
प्रतापगढ 2.अकिंत
हरिजन पुत्र हरिराम नि0
ग्राम मुझेपुर आसपुर देवसरा प्रतापगढ 3.सुरज कुमार सरोज पुत्र कैलाश सरोज
नि0
ग्राम हरइपुर प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया है जिनके
कब्जे से क्रमश: सुरज पासी
के पास से 315
बोर तमंचा व 03
जिन्दा कारतुस ,अकिंत
हरिजन के पास से .32
बोर का तमंचा व 04
जिन्दा कारतुस थाना चाँदा से लुटी हुई मोटरसाईकिल ,सुरज सरोज के पास से 315
बोर तमंचा व 03
जिन्दा कारतुस व हीरो होण्डा मोटरसाइकिल बरामद हुई मौके पर बदमाशो द्वारा पुलिस पर
जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए 02 बदमाश फरार हो गए पकडे गए
अभियुक्तो ने फरार हुए अभियुक्तो का नाम रजनीश उर्फ रज्जु यादव पुत्र महेन्द्र
यादव नि0
बरचौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ व दुसरे का नाम सचिन पासी पुत्र रामआसरे पासी
नि0
गन्जा संग्रामपुर थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ जिलकी गिरफ्ताकी हेतु टीमे रवाना
करते हुए आसपास के जनपदो को अवगत कराया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
1. सुरज
पासी पुत्र राम प्रसाद उर्फ बब्लू पासी नि0 मानापुर थाना आसपुर देवसरा
प्रतापगढ ।
2.अकिंत
हरिजन पुत्र हरिराम नि0
मुझेपुर आसपुर देवसरा प्रतापगढ ।
3.सुरज
कुमार सरोज पुत्र कैलाश सरोज हरइपुर प्रतापगढ ।
फरार अभियुक्तो का नाम पता
1. रजनीश
उर्फ रज्जु यादव पुत्र महेन्द्र यादव नि0 बरचौली थाना आसपुर देवसरा
प्रतापगढ ।
2. सचिन
पासी पुत्र रामआसरे पासी नि0 गन्जा संग्रामपुर थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ ।
बरामदगी -1. सुरज पासी के पास से 315
बोर तमंचा व 03
जिन्दा कारतुस 2. अकिंत
हरिजन के पास से .32
बोर का तमंचा व 04
जिन्दा कारतुस थाना चाँदा से लुटी हुई मोटरसाईकिल 3. सुरज सरोज के पास से 315
बोर तमंचा व 03
जिन्दा कारतुस व हीरो होण्डा मोटरसाइकिल 4. 3000 रुपये सम्बन्धित थाना आसपुर
देवसरा प्रतापगढ व कोतवाली देहात सुलतानपुर 4000 रुपये लुट का बरामद हुआ ।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 223/18 धारा 394 भ0द0वि0
थाना चाँदा सुलतानपुर
2.मु0अ0स0 367/18
धारा 394/323/504 भ0द0वि0
थाना लम्भुआ सुलतानपुर ।
3.मु0अ0स0 158/18
धारा 307 भ0द0वि0
थाना पट्टी प्रतापगढ ।
4.मु0अ0स0 227/18
धारा 392 भ0द0वि0
थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर ।
5.मु0अ0स0 133/18
धारा 392/342/504/506 भ0द0वि0
थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ ।
गिरफ्तार व भागे हुए अपराधीयो द्वारा कारित अपराधिक
घटनाओ व अपराधिक इतिहास कि जानकारी की जा रही है पकडे हुए अभियुक्तगणो के विरुध्द
मु0अ0स0 287/18
धारा 399/402/307/411/419/420/467/468/471 भ0द0वि0 व
3/25
आर्म्स एक्ट थाना चांदा सुलतानपुर मे पजिकृत किया गया ।
लखनऊ सुलतानपुर से स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा
द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india