जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने प्रधानों को दिया विकास का सन्देश - News Vision India

खबरे

जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने प्रधानों को दिया विकास का सन्देश

Prabhari Mantri Neelkanth Visit Firozabad Uttar Pradesh
कहा-तय कर लो सब कुछ संभव है एक बार तय करके तो देखो

बोले-फिरोजाबाद को नंबर वन बनाओ पीएम से आग्रह कर करायेंगे सम्मान

फिरोजाबाद। सूचना खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी नीलकंठ तिवारी ने जनपद में सिविल लाइन पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ सहित जनप्रतिनिधियों विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर आदि से मुलाकात की। इसके बाद सीधे गांधी पार्क चौराहा स्थित पालीवाल हाॅल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत जनपद के समस्त प्रधानों की आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूज्य बापू के सपनों में स्वच्छ भारत को साकार करने का संकल्प लिया।

2014 दो अगस्त से अभियान चलाया, सबका साथ सबका विकास, फिर संकल्प लिया गंदगी मुक्त भारत बनाना है। देश के 25 करोड़ परिवारों में 15 करोड़ में शौचालय नहीं थे हमारी बेटियों का स्कूल जाना बंद था कारण प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय नहीं थे लेकिन अब 15 करोड़ परिवारों में स्वच्छ भारत का सपना साकार हो रहा है। उत्तर प्रदेशमें भी बहुत सी संभावनायें हैं

उन्होंने प्रधानों को संबोधित करते हुये कहा एक बार तय कर लो फिरोजाबाद को स्वच्छ बनाना है अगर ऐसा हो गया तो वे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यहां आने का आग्रह करेंगे और प्रधानों का सम्मान करायेंगे। वहीं प्रधानों से ग्राम स्वराज स्थापित करने पर जोर दिया और कहा जब ग्राम स्वराज आयेगा तब ही भारत सोने की चिड़िया कहलायेगा।

मंच को संबोधित करते हुये डीएम नेहा शर्मा ने सभी प्रधानों का आभार व्यक्त किया। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा, सीडीओ नेहा जैन ने भी प्रधानों को संबोधित किया। अन्य मंचासीन अतिथियों में शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, मेयर नूतन राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता सहित अन्य रहे। फ़िरोज़ाबाद, शिकोहाबाद, जसराना टूण्डला के कुछ गांवों के तीन तीन प्रधानों को स्वच्छता की बेहतर अलख जगाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया

हुजैफा आगरा मण्डल व्यूरो चीफ़

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#PrabhariMantriNeelkanthVisitFirozabadUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,