कहते हैं कि प्यार अंधा होता
है और इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रख सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध के
दायरे से बाहर कर दिया। हालांकि माननीय न्यायालय के इस फैसले से समलैंगिक
प्रवृत्ति के लोगों को राहत तो मिली, लेकिन वो समाज इसे हजम नहीं कर पा रहा है, जो इसे
सही नहीं मानता। अब उसी समाज में जहां पहले लड़का-लड़की प्यार में घर छोड़ भाग
जाते थे, अब लड़का-लड़के के साथ भाग गया, जबकि उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी। अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को
हफ्ते भर भी नहीं हुआ था, एक ऐसा भी मामला सामने आ गया।
दरअसल, मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले
का है, जहां से मिली जानकारी के मुताबिक, एक युवक का अपने दोस्त से प्रेम संबंध होने कारण शादी के दो दिन पहले ही
उसके फरार हो गया। जांच में पता चला कि दोनों दोस्तों के बीच पहले से ही प्यार था।
इधर युवक की शादी की तैयारियों को लेकर रिश्तेदार भी घर पर डेरा डाल रहे थे,
लेकिन अचानक दूल्हा शादी से दो दिन पूर्व गायब हो गया। खोजबीन करने
पर पता चला कि युवक को अपने ही एक दोस्त से प्यार था, वही
दोस्त उसे अपने साथ ले गया है।
पुलिस के मुताबिक कांसापुर
रोड निवासी युवक की 11 सितंबर को
शादी होनी थी। लेकिन दो दिन पहले ही वह अपने चचेरे भाई के साथ सामान लेने घर से
आया था। दोनों सामान लेकर बस स्टैंड के पास पहुंचे। तभी उसके पास किसी की कॉल आई
और उसने चचेरे भाई को वहीं रुकने को कहा और खुद अपने युवक को लेकर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक चचेरा भाई बस स्टैंड पर काफी देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं आया। उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। दुल्हा का भाई अपने घर
पर आकर आपबीती सुनाई। जिसके बाद घरवालों ने भी तलाश की, लेकिन
कोई पता नहीं लगा।
किसी ने इस बीच परिजनों को
बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ प्यार करता है। आशंका है कि दोस्त ही उसे
बहला-फुसलाकर ले गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक पुलिस युवक को
पकड़ नहीं पायी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक को पकड़ लिया जाएगा।
Source: Punjab Kesri
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india