भोपाल: भोपाल में एक बार फिर अनाथ मूक बधिर बच्चों
के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मूक बधिर बच्चों और उनकी इंटरप्रेटर ने
70
वर्षीय हॉस्टल संचालक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही तीन बच्चों की हत्या
का भी आरोप है. संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मामला
सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुल 4
हॉस्टल संचालित करता है. यहां रहने वाली मूक बधिर लड़कियों और लड़कों ने यौन शोषण का
आरोप लगाया है. बताया यह भी जा रहा है कि फरवरी 2017 में पहली बार एक पीड़ित मूक बधिर
लड़की ने लोगों की मदद से होशंगाबाद कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
मामले में अलग-अलग धाराओं में कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई है.
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में साल 2003
से लड़के-लड़कियां रह रही हैं. वर्तमान में यहां 42 लड़के और 58
लड़कियां हैं. हॉस्टल को पिछले 15 वर्षों से सरकारी अनुदान भी मिल रहा है. आरोपी
हॉस्टल संचालक सेना से रिटायर है. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में कुल 4
टीचर हैं, लेकिन
पिछले 10
वर्षों से कोई वार्डन नहीं है. दूसरी तरफ, इस मामले में सोशल जस्टिस विभाग
के निदेशक कृष्ण मोहन तिवारी का कहना है कि कुछ मूक बधिर बच्चे अपने इंटरप्रेटर के
साथ हमारे ऑफिस आये थे. उन्होंने हॉस्टल संचालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है
और पत्र सौंपा है. हम पूरे मामले की जांच के लिए कलेक्टर और एसपी को पत्र लिख रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों भी भोपाल में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था.
Source:
NDTV India
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#ShelterHomeChildrenAccuseRapeAndMurderBhopalMadhyaPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #CrimeagainstWoman,
Some people developes political relations and make their social identity to earn hush money.
ReplyDelete