मध्य प्रदेश के दतिया जिले की मानवता को शर्मसार
करने वाली घटना में एक ज्ञानी पंडित उस मंदिर का पुराना पुरोहित है पूजा-पाठ धर्म
कर्म करना जिसका पुश्तैनी अधिकार है जो लोगों में ज्ञान प्रकाश बांटता है कि लोगों
को रास्ता दिखाता है जो आम जनता को पापों से मुक्त होने के रास्ते बताता है आज उस
पापी पोंगा पंडित ने किया है घिनौने से भी घिनौना अपराध 55 वर्षीय राजू पंडित और 45 वर्षीय बतौली प्रजापति जो
मंदिर के कर्ताधर्ता है जो कई वर्षों से इस मंदिर की देखरेख करते आ रहे हैं मौके
का फायदा उठाकर मंदिर के ही अंदर एक 5 वर्षीय स्थानी कन्या
के साथ दोनों ने बलपूर्वक दुराचार किया और अपना घिनौना चेहरा समाज को दिखा कर पूरे
ब्राह्मण समाज पर से विश्वास उठाने का कलंकित कार्य किया है शास्त्रों में चारों
वर्णों में से ब्राह्मण व्यक्ति के द्वारा किया किया गया आंतरिक कार्य सबसे अधिक
और निर्मम दंड का पात्र होता है
दतिया पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी के अनुसार
स्थानीय निवासी कन्या के द्वारा अपने माता पिता से शिकायत की गई थी कि उसे दर्द हो
रहा है जिसकी जांच डॉक्टर से कराई गई और सारे मामले पर से पर्दाफाश हो पाया और
छोटी सी बच्ची ने अपने साथ किए गए दुराचार की पूरी कहानी अपने माता पिता को बताए
तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गई और पोस्को एक्ट के साथ
बलात्कार की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
जांच प्रक्रिया आरंभ है आने वाले समय में आपराधिक धाराओं में इजाफा और भी होने की
संभावना है और आम जनता की मांग है कि इस तरह के खिलौने चेहरों को वेलकम सजा देकर
बच्ची को इंसान चलाया जा सके
जीतेन्द्र मखीजा न्यूज़ विज़न
Source: Hindustan Times
Source: Hindustan Times
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#DalitFarmerMinorGirlCaseInTempleDatiyaMadhyaPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #CrimeagainstWoman,
Tags
Madhya Pradesh