पहले लिंग परिवर्तन कराया और फिर दो लड़कियों ने
एक दूसरे से शादी कर ली। अब वे कोर्ट पहुंच गई हैं, उनका कहना है
उन्हें किसी भी हालत में तलाक चाहिए। मामला हरियाणा के जींद का है। गुरुवार को
दोनों लड़कियां जिला महिला एवं बाल संरक्षक अधिकारी कार्यालय पहुंचीं। सूत्रों के
अनुसार, पांच साल पहले लिंग परिवर्तन करवाकर एक लड़की पुरुष
बन गई थी और फिर उसने अपनी सहेली के साथ शादी की थी। इसके बाद दोनों ने ढाई साल के
एक लड़के को भी गोद लिया था।
शिकायत मिलने के बाद जिला महिला एवं बाल संरक्षक
अधिकारी की टीम ने दोनों को सुनवाई के लिए बुलाया। सोनीपत निवासी महिला ने जिला
महिला संरक्षण अधिकारी कार्यालय में शिकायत देकर कहा कि जींद के पटियाला चौक
क्षेत्र निवासी लड़की से उसकी दोस्ती थी। पांच साल पहले उसकी दोस्त ने लिंग
परिवर्तन करवा लिया और फिर दोनों ने शादी रचा ली।
इसके बाद दोनों पति-पत्नी बनकर रहने लगे, लेकिन महिला से पुरुष बनी उसकी सहेली कोई काम नहीं करती है। आर्थिक
हालातों के चलते दोनों के सामने घर चलाने का संकट आ गया है। इस वजह से उनमें झगड़ा
भी होने लगा था। अब वे दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक चाहती हैं।
दोनों ने करीब 5 साल पहले
लिंग परिवर्तन करवाकर शादी की थी। अब लड़की ने इस शादी से अलग होकर अपने पति से
तलाक लेने की अच्छा जताई है। दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाया है। जहां पर
दोनों पक्षों से बातचीत की जाएगी।
Source: Amarujala
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#HardToBelieveFirstSexOperationThenMarriageNowDivorce, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #CrimeagainstWoman,
Tags
india