लखनऊ से स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा उत्तर प्रदेश की लाल बहादुर
शास्त्री के जन्म दिनपर विशेष प्रस्तुती:-
जन्मदिन की हार्दिक बधाई ( 2
अक्तूबर) लाल बहादुर शास्त्री जी| शत् शत् नमन
ये वही शास्त्री जी हैं, जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री रहते लाहौर पर कब्ज़ा जमाया था. पुरे विश्व
ने जोर लगा लिया लेकिन लाहौर देने से इनकार कर दिया था | आख़िरकार
ताशकंद में उनकी रहस्यमय मौत हो गयी,
जिसका आज तक पता नहीं लगाया जा सका है |
1. जब
इंदिरा शाश्त्रीजी के घर (प्रधान मंत्री आवास ) पर पहुँची तो कहा कि यह तो चपरासी
का घर लग रहा है, इतनी सादगी थी हमारे शास्त्रीजी
में.
2. जब 1965
में पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो वे भारतीय सेना का मनोबल इतना बढ़ा दिये थे कि
भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को गाजर - मूली की तरह काटती चली गयी थी और पाकिस्तान
का बहुत बड़ा हिस्सा जीत लिया था।
3. जब भारत पाकिस्तान का युद्ध चल
रहा तो अमेरिका ने भारत पर दबाव बनाने के लिए कहा था कि भारत युद्ध खत्मकर दे नहीं
तो अमेरिका भारत को गेहूँ देना बंद कर देगा,तो इसके जवाब में
शास्त्री जी ने कहा था कि हम स्वाभिमान से भूखे रहना पसंद करेंगे,किसी के सामने भीख मांगने की जगह. वे देशवासियों से निवेदन किये थे कि जब
तक अनाज की व्यवस्था नहीं हो जाता, तब तक सब लोग सोमवार का
व्रत रखना चालू कर दें और खाना कम खाया करें।
4. जब शास्त्री जी ताशकंद समझोते
के लिए जा रहे थे तो उनकी पत्नी ने कहा था कि अब तो इस पुरानी फटी धोती की जगह नई
धोती खरीद लीजिये, तो शास्त्री जी ने कहा इस देश मे अभी भी
ऐसे बहुत से लोग हैं जो फटी हुई धोती पहनते हैं. इसलिए मै अच्छे कपडे कैसे पहन
सकता हूँ? क्योंकि वे उन गरीबों का ही नेता थे अमीरों के
नहीं. वे उनकी फटी पुरानी धोती को अपने हाथ से सिलकर ताशकंद समझोते के लिए गए।
5. जब पाकिस्तान से युद्ध चल रहा
था तो शास्त्री जी ने देशवासियों से कहा कि युद्ध में बहुत रूपये खर्च हो सकता है.
इसलिए सभी लोग अपने फालतू के खर्च कम कर दें और जितना हो सके सेना को धन राशि देकर
सहयोग करें । खर्च कम करने वाली बात शास्त्री जी ने अपने खुद के दैनिक जीवन में भी
उतारी । उन्होने अपने घर के सारे काम करने वाले नौकरों को हटा दिया था और वे खुद
ही अपने काम करते थे.
6. शास्त्री जी दिखने में जरूर
छोटे थे, पर वे सच में बहुत बहादुर और स्वाभिमानी थे.
7. जब शास्त्री जी की मृत्यु हुई
तो कुछ नीच लोगों ने उन पर इल्ज़ाम लगाया की वे भ्रस्ट थे. पर जांच होने के बाद
पता चला कि उनके बैंक खाते में मात्र 365/- रूपये थे। इससे
पता चलता है कि शास्त्री जी कितने ईमानदार थे.
8. शास्त्री जी अभी तक के एक
मात्र ऐसे प्रधान मंत्री रहे हैं जिन्होंने देश के बजट मे से 25 प्रतिशत सेना के ऊपर खर्च करने का फैसला लिया था । शास्त्री जी हमेशा
कहते थे कि देश का जवान और किसान सबसे महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इन्हे कोई भी तकलीफ
नहीं होना चाहिए. शास्त्री जी ने 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया.
9. चर्चा है कि जब शास्त्रीजी
ताशकंद गए थे तो उन्हें जहर देकर मार दिया गया था और देश मे झूठी खबर फैला दी गयी
थी की शास्त्री जी की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई । और आज तक इस बात पर से
पर्दा नहीं हटा है.
10 शास्त्री जी जातिवाद के खिलाफ
थे. इसलिए उन्होने अपने नाम के आगे श्रीवास्तव लिखना बंद कर दिया था ।
हम धन्य हैं कि हमारी भूमि पर ऐसे स्वाभिमानी और
देश भक्त इंसान ने जन्म लिया । यह बहुत गौरव की बात है कि हमें शास्त्री जी जैसे
प्रधान मंत्री मिले.
जय जवान जय किसान!
शास्त्री जी ज़िंदाबाद!!
इंकलाब ज़िंदाबाद!!!
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india