नगर कोतवाल नन्द कुमार तिवारी ने उक्त पीड़ित को जिला चिकित्सालय में
ले जाकर भर्ती कराया और देखभाल के लिए पुलिस कर्मी की डियूटी लगाकर मानवीय संवेदना
दिखाते हुए पूरी देखभाल कराई
मानवता की मिसाल बने नगर कोतवाल
जहर खुरानी के शिकार ट्रक ड्राइवर की देखभाल कर परिजनों को सौंपा
सुल्तानपुर । वैसे तो पुलिस हमेशा विवादों के
कारण चर्चा में रहती है पर कभी कभी मानवीय संवेदनाओं से जुड़े प्रकरण पुलिस की
अच्छाई पर भी मुहर लगाते है । ताजा वाकया नगर कोतवाली का है जहां शुक्रवार को
सुल्तानपुर जीआरपी पुलिस द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रैन में जहर खुरानी के
शिकार होने की सूचना देते हुए नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
नगर कोतवाल नन्द कुमार तिवारी ने उक्त पीड़ित को
जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया और देखभाल के लिए पुलिस कर्मी की डियूटी
लगाकर मानवीय संवेदना दिखाते हुए पूरी देखभाल कराई।
हालत में सुधार के बाद पीड़ित ने स्वयम को ट्रक
ड्राइवर बताते हुए अपना नाम सुखविंदर सिंह ग्राम मिलख जिला रामपुर बताया । पीड़ित
के बताए पते पर डायल 100 के माध्यम से सूचना भेजी गई
तो घरवालों में हड़कम्प मच गया शनिवार को मौसा कुलबीर सिंह भाई लखविंदर सिंह भतीजा
सतनाम सिंह नगर कोतवाली पहुँचकर कोतवाल नन्द कुमार से मुलाकात की जिसके बाद पीड़ित
सुखविंदर को सुपुर्दगी में लेते हुए नगर पुलिस व कोतवाल का आभार व्यक्त करते हुए
बिदा हुए ।
इनसेट :-क्या है पूरा मामला
पीड़ित के भाई लखविंदर ने बताया कि उनके भाई जो
ट्रक ड्राइवर है चेसिस छोड़ने पटना गए थे वहां से ट्रेन से रामपुर जा रहे थे अज्ञात
बदमाशों ने जहर खुरानी का शिकार बना कर लूट लिया । सूचना पर सुल्तानपुर जीआरपी ने
उतार कर बेहोशी हालत में नगर पुलिस को सौप दिया था । वे सभी नगर कोतवाल का आभार
व्यक्त करते है जिन्होंने अच्छी तरह देखभाल करवाकर उन्हें सूचना दी वे सभी अपने
परिजन को सकुशल पाकर गदगद दिखे ।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन
उत्तर प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india