लखनऊ नवरात्र मे देवी स्वरूपा यौन प्रताणित महिलाओ का मीट टू अभियान पर विशेष - News Vision India

खबरे

लखनऊ नवरात्र मे देवी स्वरूपा यौन प्रताणित महिलाओ का मीट टू अभियान पर विशेष

Special Article On Navratri And MeToo Trend

लखनऊ स्टेट हेड न्यूज विजन उत्तर प्रदेश की यौन प्रताड़ित महिलाओं का नवरात्रि में मीट टू अभियान और देवी स्वरूपा नारी शक्ति पर विशेष-

साथियों नमस्कार,
इतिहास गवाह है कि जब जब इस धरती पर नारी को भोग्या बनाने का प्रयास हुआ है तब तब महाभारत जैसा महायुद्ध एवं महाविनाश हुआ है वह चाहे सीताजी को लेकर राम रावण के बीच हुआ हो चाहे द्रोपदी को कौरवों एवं पाण्डवों के बीच हुआ हो या जगतजननी नवदुर्गा एवं राक्षसों के मध्य रहा हो। नारी को आदिकाल से शक्तिस्वरूपा देवी समान माना गया है और कन्याओं को साक्षात दुर्गा का स्वरूप मानकर कन्या भोज कराया जाता है। कलियुग में नारी देवी शक्तिस्वरूपा नहीं बल्कि कामवासना तृप्ति का एकमात्र माध्यम मान लिया गया है और और दुनिया भर में उनकी मजबूरियों का फायदा उठाकर यौन प्रताड़ना की जा रही है।

इधर नौकरी के नाम महिलाओं के यौन प्रताड़ना करने का जैसे रिवाज होता जा रहा है चाहे वह सरकारी सेक्टर हो चाहे प्राइवेट सेक्टर हो हर जगह नौकरी के लिए महिलाओं को यौन उत्पीड़न का दंश झेलना पड़ता है। नौकरी देने एवं नौकरी बरकरार रखने के नाम पर उनका शोषण करने का दौर लम्बे अरसे से चल रहा है और शायद यह पहला मौका है जबकि यौन प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को आमजनता के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दर्द व्यक्त करने का अवसर मिला है। इस समय जबकि पूरा जनमानस नवरात्रि में नारी शक्ति के रूप नवदुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के सामने लोग  नतमस्तक है ऐसे समय यौन प्रताड़ना की शिकार महिलाओं का मीट टू अभियान चलाया जा रहा है और तमाम मीट टू के मामले सोशल मीडिया के जरिए अबतक सामने आ चुके हैं। नवरात्रि शुरू होते ही केन्द्र सरकार के एक मंत्री भी इस मीट टू अभियान से घिर गये हैं और बचाव में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गये हैं।

आरोपित केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर पर मीट टू के तहत यौन प्रताड़ना करने का लगाया गया आरोप उस समय का है जबकि वह देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार थे और पत्रकारों की नियुक्ति करने का अधिकार उनके पास था। उन पर एक नहीं करीब एक दर्जन पत्रकार महिलाओं ने नौकरी के नाम पर यौन प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। इसके बाद राजनैतिक गलियारों में एक तूफान सा आ गया है और केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन के साथ इस्तीफा देने की माँग होने लगी है।सपा बसपा कांग्रेस सभी सरकार पर हमलावर होकर मंत्री को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। खासबात यह है कि इस मीट टू अभियान में देश दुनिया के जितने भी लोग आरोपित किये गये हैं सभी शिक्षित उचित पदों पर आसीन हैं और सभी जिम्मेदार नियुक्ति करने का अधिकार रखने वाले गणमान्य लोग शामिल हैं।इस मीट टू अभियान से उनके चेहरे बेनकाब होने लगे हैं और दुनिया भर में यह अभियान चर्चा का विषय बन गया है।

केन्द्रीय मंत्री पर अभी हाल में आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार प्रियंका रमानी का कहना है कि यह घटना बीस साल पहले उस समय हुयी थी जब वह उनके साथ पत्रकारिता करती थी। आरोपी मंत्री इसे सरासर झूठा शरारतपूर्ण श्रंखलाबद्ध प्रेरित पूर्व नियोजित कुचक्र मान रहे हैं और उन्होंने गवाहों सबूतों के साथ सर्वोच्च न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी तरफ आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने कहा कि वह सच के सहारे मानहानि के मुकदमें का सामना करूँगी।आरोपी एम जे अकबर भले ही आज चोला बदलकर वरिष्ठ पत्रकार से वरिष्ठ राजनेता बन गये हो लेकिन उन पर आरोपों की झड़ी लगने के बाद पत्रकार जगत को गहरा आघात लगा है। महिलाओं के आरोपों के बाद यह बात जगजाहिर हो गयी है कि पत्रकारिता क्षेत्र में किस कदर गिरावट आई है। धन्यवाद।।

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#SpecialArticleOnNavratriAndMeTooTrend, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #CrimeagainstWoman, #MeToo,