Mee Too सुभाष घई नया शिकार, फिल्म निर्माता मुंबई मामला, वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज

 mee too effect subhai ghai fil director targeted


एक्ट्रेस कैट शर्मा ने बताया है कि 6 अगस्त को सुभाष घई के घर गई थी घर जाने के पीछे उनकी पहली मुलाकात पर मिला हुआ इन्विटेशन था,  घर जाने पर सुभाष भाई ने कैट को मालिश करने के लिए कहा था, और कैट ने  मसाज शुरू कर दी थी, अभी कैट ने बताया कि उम्र का लिहाज करते हुए मैंने उनकी मसाज की थी, और मसाज के दौरान उन्होंने अपनी और उसे खींच लिया, बहाना बना कर कैट वह से निकली, 

 किसी भी शादीशुदा व्यस्क की मसाज करना गैर शादीशुदा लड़की के लिए किसी भी प्रकार का कोई अनैतिक कार्य नहीं हो सकता, परंतु अगर वह चाहे तो उस पुरुष के विरुद्ध केस जरूर दर्ज करा सकती है, ठीक ऐसा ही कुछ मामला है, अपनी मर्जी से मसाज करने वाली कैट ने सुभाष घई के विरुद्ध mee too के मूवमेंट में शामिल होकर प्रकरण दर्ज करने

Previous Post Next Post