IRCTC 01456 SPECIAL TRAIN ने किया शर्मसार भारतीय रेल व्यवस्था को, DRM होना चाहिए निलंबित, लापरवाहो की पगार कटनी चाहिए - News Vision India

खबरे

IRCTC 01456 SPECIAL TRAIN ने किया शर्मसार भारतीय रेल व्यवस्था को, DRM होना चाहिए निलंबित, लापरवाहो की पगार कटनी चाहिए

                                            irctc 01456 special traind special dhokha


Manudadih to Pune travel duration  29.15 hours , starting point 6.30pm 14-11-2018    destination arrives at 16-11-2018 2.00am, taken time more then 42 hours

इस ट्रेन का शुरुआती स्थल से पुणे जंक्शन महाराष्ट्र में पहुंचने का 29 घंटे का समय निर्धारित है और यह ट्रेन पहुंच गई है 42 घंटे में,  स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे मंत्रालय ने यह ट्रेन चालू की है, यह स्पेशल ट्रेन जनता को बेवकूफ बनाने का एक ऐसा स्पेशल तरीका है, जिसमें सीट तो बमुश्किल मिल जाती है, जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल के नाम पर भी निलंबित ठगा जाता है 

साथ ही एक अनकही बात इसमें निहित रहती है कि जब कभी आप इस तरह की स्पेशल ट्रेन में सफर करते हैं तो कम से कम तीन वक्त का खाना साथ में लेकर के चढ़े, जितना भाड़ा आपने रेलवे मंत्रालय को दिया है,  एक सीट बुक करने पर उतना ही पैसा आप खाना खाने के लिए भी  लेकर के चले या तीन वक्त का खाना अलग से लेकर के चले

डिजिटल इंडिया के नाम पर ठगी जा रही है भारत की जनता खून चूसा जा रहा है पैसे के साथ सुकून भंग किया जा रहा है ऐसी तैसी हो जाती है व्यवस्थाओं की और सुविधाओं की जो व्यक्ति समय पर सेहार के समय अपने घर वापस ना चाहता है उसके साथ ऐसी फजीहत होती है भारत सरकार रेल मंत्रालय की ट्रेनों में सफर करना और पहुंचने के नाम पर उसका विश्वास नष्ट हो जाता है

इस ट्रेन को पहुंचने में जो देरी हुई है उस पर लापरवाह और जिम्मेदार डीआरएम पर तो कोई कार्यवाही होगी नहीं ना ही कोई ऐसी खास व्यवस्था हमारे भारत देश में है यह  लापरवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा सके ना ही कोई ऐसी व्यवस्था है की कंपनसेशन के नाम पर यात्रियों को अनुदान प्रदान किया जा सके जब तक कि वे अपना केस उपभोगता फोरम में नहीं लगा देते, डिजिटल व्यवस्था होने के बाद भी एक ट्रेन 12 से 16 घंटे लेट होती है

14 नवंबर को चली गई ट्रेन 16 तारीख की रात को 2:00 बजे पुणे पहुंचती है इस तरह से यह ट्रेन लगभग 42 घंटे सफर कर चुकी है क्या कमाएगा रेलवे मंत्रालय इस ट्रेन से और क्या व्यवस्था के नाम पर इस ट्रेन को चालू किया जाकर एक ढकोसला जनता को दिया गया, सब ठेंगा है 
   









#irctc01456 #specialtrain #specialdhokha