व्यापारी की हत्या, 2.5 KG सोना- 20 kg चांदी गायब, 50 लाख नकदी गायब, आरोप पुलिस पर, 12 को शाहपुरा बंद - News Vision India

खबरे

व्यापारी की हत्या, 2.5 KG सोना- 20 kg चांदी गायब, 50 लाख नकदी गायब, आरोप पुलिस पर, 12 को शाहपुरा बंद


व्यापारी की हत्या, 2.5 KG सोना- 20 kg चांदी गायब, 50 लाख नकदी गायब, आरोप पुलिस पर,   


vyapari hatya kand shahpur rajkumar jain, journalist jitaindra makhieja jabalpur,


26 नवंबर 2018 को शाहपुरा में किराना व्यापारी राजकुमार जैन की 1 नाबालिक सहित २ 
ने चोरों ने चोरी के बाद व्यापारी कि हत्या कर दी,  क्योंकि वह अपने स्थानीय मृतक के भतीजे विक्की जैन से अपनी पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से अंदर घुसे थे, और वहां पर उन्हें राजकुमार जैन मिल गया और डर के मारे उन लोगों ने राजकुमार जैन की हत्या कर दी पूरे घर में आग लगा दी सीसीटीवी कैमरे गायब कर दिए पकड़े गए आरोपियों से थोड़ी सी चांदी थोड़ा सा सोना और 50000 नकद बरामद हुए हैं

ऐसा कहना है जबलपुर के पुलिस  का कुछ दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा गया


घटना के दिन भर तक के सभी परिवार वाले इंदौर गए हुए थे इसीलिए F.I.R. पड़ोसी ने लिखवाई और घटना की जानकारी दी.

हो चुकी घटना पर हो चुकी कार्यवाही से असंतुष्ट घर वालों ने व्यापारी संघ से इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर हस्तक्षेप करने हेतु कहा गया,  जिस पर व्यापारी संघ के द्वारा परिवार की पूरी बात सुनते हुए जो पुलिस वालों ने नहीं सुनी थी,  जिस पर पुलिस वालों ने कोई कार्यवाही नहीं की,  जिस पर पुलिस वालों ने कोई अपनी प्रतिक्रिया भी नहीं दी,  उन सभी तथ्यों पर व्यापारी संघ ने आज 9 दिसंबर 2018 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड की फर्जी जांच प्रतिवेदन तैयार करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन हेतु जोर पकड़ा.

                          लगभग 1 करोड का माल नकदी गायब : आरोप पुलिस पर 
व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीलेश जैन के मुताबिक घर में लगभग ढाई किलो सोना जेवरात और ४० किलो चांदी के जेवरात रखे हुए थे, 5000000 रुपए नकद रखे हुए थे मृतक राजकुमार जैन विकलांग भी था और सामान गिरवी रखकर ब्याज पर रुपए दिए करता था. 

व्यापारी संघ ने आरोप लगाया है कि चोरों को बड़े-बड़े थैले लेकर जाते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने भी देखा है सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है आखिर वह चले गए कहा,  वह चोरी का माल गया कहां,  वह नगदी गई कहां, वह सोना गया कहां, पुलिस ने औपचारिकता पूर्ण करते हुए 50000 नगद जप्त  कर दी, थोड़ी सी चांदी,  थोड़े बहुत जेवरात जब्ती दिखा कर नाबालिग चोरों पर मामूली धाराओं के तहत कार्यवाही कर, बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां पर से जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू होगी,

व्यापारी संघ के अध्यक्ष के मुताबिक पुलिस अभी तक हत्या के मुख्य आरोपियों तक पहुंची नहीं पाई है, बल्कि पुलिस वहां तक जरूर पहुंच गई जहां तक यह पूरा माल छुपाया गया था, और औपचारिकता के साथ एक कुआं खुदवा दिया गया जांच पड़ताल के नाम पर औपचारिकता संपन्न  हुई और नाबालिगों से थोड़ी सी जब्ती दिखा कर जांच प्रकरण को पूरा कर दिया गया.

जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, वै शातिर चोर है, पहले भी कई वारदातों में उनका रोल चाल अच्छा रहा है, और पुलिस का कहना है, कि वह खुद थाने पहुंच गए थे, यह पुलिस स्टेटमेंट पूरी तरह से व्यापारी संघ अध्यक्ष के मुताबिक फर्जी है

CHAMBER OF COMMERCE से कोई  प्रतिक्रिया नहीं

व्यापारी संघ ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी जिसको पुलिस नाबालिग बता रही है, उसकी उम्र की जांच नहीं की गई है, आप जनता के सामने कुआं खोद कर औपचारिकता संपन्न की गई है,  4 मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं जिनकी क्या जांच क्या  हुई है उनकी सीडीआर डिटेल क्या है और किन के नाम पर उनके सिम पंजीबद्ध हैं किस नेटवर्क के उनके पास सिम है इसकी कोई जानकारी नहीं है इस तरह की पूरी संभावना है कि पुलिस ने छोटे छोटे चोरों को पकड़कर बड़े हत्याकांड को निपटाने का काम करते हुए दोनों चोरों को बहला-फुसलाकर बयान देने के लिए मजबूर किया ताकि यह हत्याकांड की गुत्थी सुलझ जाए और बरामद किए गए लाखों के जेवर और लाखों रुपए नगद की बात चर्चा का विषय नहीं रहे

लाखों का माल गबन करने के आरोप लगाते हुए अध्यक्ष ने बताया कि व्यापारी संघ असंतुष्ट है इस जांच कार्यवाही से और इस पूरी जांच में लिप्त भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों का निलंबन चाहता है और निष्पक्ष कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 12 दिसंबर 2018 को शाहपुरा बंद का आयोजन किया जा कर थाने में सभा का आयोजन किया जाएगा


journalist jitaindra makhieja jabalpur









#vyaparihatyakand,  #shahpurrajkumarjain,