PILOT Abhinandan कल होंगे रिहा, इमरान ने संसद में किया एलान

imran khan announced to release pilot abhinandan tommorrow

देश के प्रधानमंत्री की सक्रिय कार्यवाही का नतीजा जेनेवा कन्वेंशन के अंतर्गत किए गए इकरार से संबंधित प्रक्रिया को पूरी सक्रियता के साथ भारत सरकार के द्वारा समय पर पूरा किया गया जिस के प्रतिउत्तर में सकारात्मक जवाब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से आज पाकिस्तान की संसद में भरी सभा में यह अनाउंस किया गया कि कल अच्छे संबंधों को दृष्टिगत रखते हुए बातचीत के माहौल का निर्माण करते हुए आज पाकिस्तान के कैबिनेट मीटिंग में पायलट को रिहा करने का आदेश पारित किया है जिसमें उसे 29 फरवरी 2019 को रिहा कर दिया जाएगा बागा बॉर्डर के माध्यम से पायलट भारत की सीमाओं में प्रवेश करेगा कल


#imran khan announced to #release pilot abhinandan tommorrow
Previous Post Next Post