अब ट्राफिक इंस्पेक्टर हरिराम यादव की कड़ी मेहनत से अब कुछ राहत की
राह पर अग्रसर
सुलतानपुर: आइए जानते
हैं यातायात वयवस्था ध्वस्त होने के बड़े कारण, कराते हैं कुछ बिंदुओं से रूबरू
1 यातायात पुलिस की कड़ी मेहनत और
जबरदस्त कार्यशैली से नगर वासियों को कुछ राहत. इंस्पेक्टर- हरिराम यादव कड़ी मेहनत कर रहे हैं
चस्पा चालान पर।
2 शहर के मध्य संचालित होने वाले
स्कूलों की छुट्टी की टाइमिंग में बदलाव.
3 शहर में बने कॉम्प्लेक्सों में
पार्किंग की सुविधा न होना.
4 नगर पालिका के अंदर संचालित
होने वाले टैक्सी स्टैण्ड को शहर के किनारे करना.
5 आम जनमानस जो सड़क को अपने बाप
की जागीर समझ कर सड़क पर ही गाडी को पार्क करने की जिद.
6 आरटीओ की बिना किसी मानक के
ई-रिक्से की भरमार व नाबालिक चालक, रुट न0 के ऑटो का हर जगह रुकना.
7 शहर की सड़कों पर लगे ठेले व
आवारा पशुओं का सड़क पर कब्ज़ा किये रहना.
8 शासन प्रशसन की दरियादिली की
वजह से अतिक्रमणकारियों को सड़क कब्ज़ा करने की आज़ादी.
9 शहर की सड़कों का चौड़ीकरण कई
वर्षों से न होना व चौराहों पर डिवाइडर न होना नगर पालिका की मेहरबानी.
10 कुछ कॉम्प्लेक्सों में
पार्किंग की सुविधा होने जे बावजूद लोगों का पार्किंग न इस्तेमाल करना.
जैसा कि आज हम जिस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं
उससे हर शहरी व गैरशहरी आहत और ग्रषित है। जैसा कि ऊपर जिन बिंदुओं से हमने अवगत
कराया है वो असम्भव नही है बस हर कोइ सोचता है कि कौन करेगा तो बता दें कि बिंदु न0 5 को हम आप पालन तो कर ही सकते हैं और रही बात कौन आगे आएगा तो जब लोग सभी
लोग थोड़ी थोड़ी कोसिस करेंगे तो शासन प्रसाशन भी सचेत होगा और बदलाव तभी सम्भव है
जब हम आप खुद चाहेंगे।
जाम से होने वाले नुकसान
एम्बुलेंस में फंसे मरीज की जान का खतरा, घण्टो जाम में फंसने पर गाड़ियों में जलने वाले लाखों रुपये का ईंधन,
बच्चों की छुट्टी होने के बाद भी घण्टों समय खराब होना, एक्सीडेंट का खतरा बढ़ना, ध्वनि प्रदूषण,वायु प्रदूषण, समय से कहीं न पहुंच पाना, जैसे बहुत सारी दिक्कतें हैं जिसपर चर्चा हर कोई करता है पर चर्चा किसी
नतीजे पर कभी नही पहुंचती आखिर कब और कैसे इस बड़ी समस्या से मिलेगा निजात, या फिर आम जनमानस को हो गई है इस समस्या की आदत।।
अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर
प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100
Via Google Pay
Number: +91 9589333311
Tags
india