न्यूज विजन इंडिया की टीम के सर्वे, यूपी में निकलेगी बीजेपी की हवा, 42 सीटें जीत सकता है SP-BSP गठबंधन - News Vision India

खबरे

न्यूज विजन इंडिया की टीम के सर्वे, यूपी में निकलेगी बीजेपी की हवा, 42 सीटें जीत सकता है SP-BSP गठबंधन

News Vision India Election Survey Sp Bsp Alliance Winning In Uttar Pradesh
लोकसभा चुनाव से पहले न्यूज विजन-भानू मिश्रा द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है। इसके मुताबिक, एनडीए को 36, एसपी-बीएसपी गठबंधन को 42 और कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिल सकती है

हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिल सकता है करारा झटका: सर्वे

स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा की टीम के सर्वे के मुताबिक, 80 में से सिर्फ 36 सीटें जीत पाएगी बीजेपी

वहीं, एसपी-बीएसपी गठबंधन को 42 और कांग्रेस को दो सीटें मिलने के आसार

2014 के लोकसभा चुनाव में 73 सीटों पर जीता था बीजेपी का गठबंधन

नई दिल्ली से रामानन्द तिवारी सह प्रभारी उत्तर प्रदेश और स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा मिश्रा के सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में तगड़ा झटका लग सकता है। सर्वे के मुताबिक, प्रदेश की 80 में से बीजेपी को सिर्फ 36 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) गठबंधन को 42 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 80 में से 73 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि, इस सर्वे में भी बीजेपी के वोट प्रतिशत में कोई खासा असर नहीं पड़ रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे 43.3 पर्सेंट वोट मिले थे. जबकि सर्वे के मुताबिक, 2019 में उसे 43 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं। गठबंधन को कुल 42 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं

नहीं चलेगा प्रियंका गांधी का जादू
यूपी में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को लॉन्च करके अपना दमखम लगाने की कोशिश की है.
हालांकि, न्यूज विजन स्टेट हेड भानू मिश्रा के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को यूपी में इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है
सर्वे की मानें तो कांग्रेस अमेठी और रायबरेली के अलावा किसी और सीट पर नहीं जीत पाएगी। हालांकि, उसके वोट प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

बीजेपी के लिए असली टेंशन यह है
सर्वे में बीजेपी को सिर्फ 36 सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं। बीजेपी के लिए मुश्किल यह भी है कि सर्वे में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के चुनाव हारने की संभावना जताई जा रही है। मनोज सिन्हा फिलहाल गाजीपुर से सांसद हैं और रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं

पश्चिमी यूपी- 27 सीटें
बीजेपी को सबसे पहला झटका पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लग सकता है। यहां की कुल 27 सीटों से बीजेपी के पाले में मात्र 12 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं, एसपी-बीएसपी-आरएलडी को इसमें से 15 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं। कांग्रेस का यहां खाता नहीं खुलता दिखाई दे रहा है। गौतमबुद्ध नगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी चुनाव हार सकते है

बीजेपी जीत सकती है
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत

गठबंधन जीत सकता है
कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं और आंवला

अवध- 23 सीटें
अवध की 23 सीटों पर मामला 50-50 का लग रहा है। सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 11, गठबंधन को 10 और दो सीटों (अमेठी, रायबरेली) पर कांग्रेस को जीत*

बीजेपी जीत सकती है
धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, इटावा, कानपुर, अकबरपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा, कैसरगंज

गठबंधन जीत सकता है
खीरी, हरदोई, सीतापुर, मोहनलालगंजसुलतानपुर, मिश्रिख, फर्रूखाबाद, कन्नौज, अंबेडकरनगर, बहराइच और श्रावस्ती, जिसमे सुलतानपुर मे कांटे की टक्कर पर्शनल मेनका गांधी तथा गठ बंधन के बीच मे 24%गठबंधन 25%अर्थात एक परसेन्ट की मार्जिन दिखाई पड रहा है

कांग्रेस जीत सकती है
रायबरेली और अमेठी।

पूर्वांचल- 26 सीटें
बीजेपी का गढ़ माने जा रहे पूर्वांचल की 26 सीटों पर उसे तगड़ा झटका मिल सकता है
सर्वे के मुताबिक, गठबंधन को यहां 15 सीटों पर जीत मिल सकती है और बीजेपी को सिर्फ 11 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। मीरजापुर सीट से अनुप्रिया पटेल, वाराणसी से नरेंद्र मोदी चुनाव जीत सकते हैं। वहीं, गाजीपुर से मनोज सिन्हा और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी चुनाव हार सकती हैं

बीजेपी जीत सकती है
प्रतापगढ़, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सलेमपुर, बांसगांव, जौनपुर, मछलीशहर, वाराणसी, मीरजापुर और रॉबर्ट्सगंज

गठबंधन जीत सकता है
भदोही, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, घोसी, आजमगढ़, लालगंज, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, डुमिरयागंज, इलाहाबाद, फूलपुर, कौशांबी, फतेहपुर

बुंदेलखंड 4 सीटें
बुंदेलखंड की चार सीटों पर मामला बराबरी को होने की उम्मीद है
सर्वे के मुताबिक, हमीरपुर और बांदा सीट पर गठबंधन तो जालौन और झांसी से बीजेपी को जीत मिल सकती है

बता दें कि झांसी से वर्तमान सांसद उमा भारती इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं

उत्तर प्रदेश के चुनावी सर्वेछण को लेकर स्टेट हेड न्यूज विजन टी वी इंडिया के साथ सह प्रभारी रामानन्द तिवारी की विशेष पेशकश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#NewsVisionIndiaElectionSurveySpBspAllainceWinningInUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,