राफेल पर पुर्नविचार याचिका की सुनवाई की मंजूरी से मोदी सरकार का झूठ हुआ उजागर- प्रमोद तिवारी - News Vision India

खबरे

राफेल पर पुर्नविचार याचिका की सुनवाई की मंजूरी से मोदी सरकार का झूठ हुआ उजागर- प्रमोद तिवारी

SC Accepts Rafale Case Expose Modi Lies Pramod Tiwari Uttar Pradesh
लालगंज(प्रतापगढ़)। कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं वरिष्ठ पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के देश मे भाजपा की सरकार के दोबारा गठन पर दोनो देशो के मधुर सम्बन्ध गहराने के ताजा बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुये गुरूवार को कडी घेरेबंदी की है।

क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर पत्रकारो से वार्ता करते हुये पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इमरान के बयान के बाद भाजपा एवं पीएम मोदी के छदम राष्ट्रवाद और पाकिस्तान विरोध का आखिर भाण्डा फूट ही गया। श्री तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पाक पीएम इमरान खान आखिर दिल की बात जुबंा पर ले ही आये कि वे चाहते है कि नरेन्द्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बने और इससे पाकिस्तान का ज्यादा भला होगा। श्री तिवारी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि शाह अब तो यह समझ ही गये होगें कि मोदी के जीतने के बाद खुशियां पाकिस्तान मे मनाई जायेगी, और जश्न भी पाकिस्तान मे ही होगें।

पार्टी के स्टार प्रचारक प्रमोद ने कहा कि कल तक मोदी जी की पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी और झूठी तथा भ्रामक भाषणबाजी की सच्चाई अब देश की जनता के सामने आ गई है। प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को इस बात के लिए भी सवाल के घेरे मे खड़ा किया कि पुलवामा हमले के बाद भी उन्होनें पाक के राष्ट्रीय दिवस पर बधाई भी दी और जब देश इस पर सवाल कर रहा है तो वह चुप्पी साधे है। राफेल रक्षा सौदे की विस्तृत जांच को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय मे भ्रामक तथ्य रखकर यह भ्रमित करने का प्रयास किया गया था किंतु अब सर्वोच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशो ने कहा है कि वह पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई करेगी, इससे देश की जनता के सामने सच्चाई आ जायेगी और साबित हो जायेगा कि मोदी सरकार राफेल विमान की खरीद पर फर्जी और झूठे भाषणबाजी करती रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करती है और यह राष्ट्रहित मे स्वागत योग्य है कि राफेल पर जो तथ्य है उसे पुर्नविचार याचिका के तहत सुनवाई की जायेगी।

उन्होनें कहा कि मोदी सरकार को यह जबाब देना ही होगा कि राफेल युद्धक विमान कितने मे खरीदा गया और अनिल अंबानी की कंपनी को कैसे इसका सहयोगी बनाते हुये तीस हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। उन्होनें यह भी कहा कि देश के सामने अब यह भी सच्चाई सामने आ गई है कि पांच सौ छब्बीस करोड रूपये का राफेल युद्धक विमान सोलह सौ सत्तर करोड़ रूपये मे कैसे लिया गया। पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को अपना भाषण याद करना चाहिये जिसमे वह कहते थे कि सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल पर फैसला देते हुये उनकी सरकार को क्लीन चिट दे दी है।

उन्होनें कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का ताजा फैसला यह भी दर्शाता है कि बंद लिफाफे मे जो तथ्य मोदी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने रखे थे और उन्होनें वहां यह भी कह दिया था कि राफेल विमान की कीमत सीएजी को बता दी गई है,मोदी सरकार के सारे तथ्य गलत साबित हुये। उन्होनें प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह की बड़ी जीत का भी दावा किया। कहा कि राजकुमारी रत्ना सिंह की जीत से प्रतापगढ़ के विकास का दौर फिर मजबूती से वापस हो सकेगा। इस मौके पर प्रतिनिधि राममिलन तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल,केडी मिश्र, सुरेंद्र सिंह ददन, संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय आदि रहे।

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#SCAcceptsRafaleCaseExposeModiLiesPramodTiwariUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,