शहर
की कानून व्यवस्था में नया सुधार, कलेक्टर जबलपुर का तबादला, उप सचिव म.प्र. शासन
नियुक्त, जबलपुर की परेशान जनता को मिली राहत
वरिष्ठ-मुख्य पदों पर नियुक्ति मामले में पुलिस मुख्यालय में मंथन जारी है
CHIEF MINISTER की हो रही छवि ख़राब के चलते छवि का तबादला
वरिष्ठ-मुख्य पदों पर नियुक्ति मामले में पुलिस मुख्यालय में मंथन जारी है
CHIEF MINISTER की हो रही छवि ख़राब के चलते छवि का तबादला
काफी लम्बे समय से शहर की आम जनता हलाकान हो चुकी थी, कार्यालय कलेक्टर में आने वाले आवेदनों (
शिकायत कर्ताओ के शिकायत पत्र – मांग पत्र – याचको के याचना पत्र – घोटालो पर जांच सम्बंधित
शिकायत प्रतिवेदन पर हो रही हिला हवाली – संभाग आयुक्त
कार्यालय से जारी होने वाले निर्देशों की अवहेलनाये- सामान्य प्रशासन – मध्य प्रदेश शासन की ओर से जारी
निर्देशों का क्रमश अक्षरः पालन ना होना. उच्च न्यायालय में लंबित विचाराधीन प्रकरणों में लंबित रिप्लाई – तहसीलों
में हो रहे खुले भ्रष्टाचार सम्बंधित मामले जिनमे कलेक्टर ने खुली छूट दे रखी है,
करोडो के भ्रष्टाचार में लिप आरोपियों की नामजद जानकारी होने बावजूद
जांच को समय सीमा में ना करना , राजस्व में रही स्लो वसूली, टारगेट नही हो रहे पूरे CM-HELPLINE में दर्ज हो रहे
फर्जी निराकरणों पर L-1 TO L-3 को ढील
देना , सूचना अधिकार के आवेदनों का खुला शोषण, विभागीय सुस्त कार्यप्रणाली सम्बंधित कई मामले जो सीधे जनहित से जुड़े है ) के निराकरणों-खात्मा-फाइलिंग-रिप्लाई में हो रही घोर लापरवाहियो के चलते ,
वरिष्ठ कार्यालय GAD
, सामान्य प्रशासन विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, वल्लभ भवन मंत्रालय, कार्यालय मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, वल्लभ भवन
मंत्रालय भोपाल मे प्राप्त हो रही शिकायतों के चलते, अचार
संहिता प्रभावशील तिथि की समाप्ति से ही तत्काल
प्रभाव से कलेक्टर जबलपुर छवी भारद्वाज का तबादला
किया जा कर उप सचिव मध्य प्रदेश शासन वल्लभ भवन में काम करने की योग्यता अनुसार, एवं मैनेजमेंट की क्षमता अनुसार कार्यालय दे कर बतौर SUBORDINATE नियुक्त किया गया है, इनके कार्यकाल में ह्यूमन का ह्यूमन राईट ही नष्ट-लुप्त होने की कगार पर आ चूका था .
भ्रष्टाचार और लापरवाही की एक नई मिसाल कायम हो गयी थी, जबलपुर की कानून व्यवस्था में, जिसके चलते जबलपुर की आम जनता को अब रहत महसूस हुयी, आईएएस भारत सिंह यादव जबलपुर के नए कलेक्टर होंगे, जिनके अनुभवों से जबलपुर की आम जनता को रहत मिलने की सम्भानाये है , एवं कम्बित आवेदकों के आवेदनों पर , लंबित घोटालो की जांच पर, ओर तहसीलों पर हो रहे खुले भ्रष्टचार पर लगाम लगाई जाएगी ऐसी उम्मीद आम जनता को है, जिससे शहर की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी ,
भ्रष्टाचार और लापरवाही की एक नई मिसाल कायम हो गयी थी, जबलपुर की कानून व्यवस्था में, जिसके चलते जबलपुर की आम जनता को अब रहत महसूस हुयी, आईएएस भारत सिंह यादव जबलपुर के नए कलेक्टर होंगे, जिनके अनुभवों से जबलपुर की आम जनता को रहत मिलने की सम्भानाये है , एवं कम्बित आवेदकों के आवेदनों पर , लंबित घोटालो की जांच पर, ओर तहसीलों पर हो रहे खुले भ्रष्टचार पर लगाम लगाई जाएगी ऐसी उम्मीद आम जनता को है, जिससे शहर की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी ,
लोकपालो की नियुक्ति के बाद और भी राहत
मिलेगी देश की जनता को , मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर लोपाल
की नियुक्त कर दी है, शेष राजस्य स्तर पर नियुक्तिया लंबित
है , इस कार्यकाल में उम्मीद है लोकपालो की नियुक्ति मोदी
सरकार से उम्मीद करती है इस देश की जनता को,
Tags
CM MP KAMALNATH
COLLECTOR CHHAVE BAHRADWAJ JABALPUR TRANSFERED TO DEPUTY SECRETARY BHOPAL G A D VALLABH BHAVAN BHOPAL MADHYA PRADESH