जबलपुर की स्नेहा विश्वकर्मा को मिलेगी 50 हज़ार रुपयों की IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019 - News Vision India

खबरे

जबलपुर की स्नेहा विश्वकर्मा को मिलेगी 50 हज़ार रुपयों की IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019

Jabalpur Girl Student Will Get IBC24 Education Scholarship For Studies

बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कारगर प्रयास

जबलपुर। बेटी पढ़ेगी, देश गढ़ेगी, इस सूत्र वाक्य को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल #IBC24 ने साकार करने का बीड़ा उठाया है। आईबीसी 24 देश का पहला ऐसा चैनल है, जो अपने संकल्प को दोहराते हुए लगातार पांचवें साल प्रतिभावान छात्राओं को बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप देने जा रहा है । इस छात्रवृत्ति का नाम है. आईबीसी 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप, यह छात्रवृत्ति उन प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने का माध्यम है, जो देश और दुनिया को दिशा और नेतृत्व देने के शिक्षा के माध्यम से कठोर संघर्ष कर मुकाम बनाने के लिए प्रयासरत है।

आईबीसी 24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए संकल्पित गोयल ग्रुप और आईबीसी 24 न्यूज चैनल के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि भोपाल में 7 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं की परीक्षा में अपने.अपने जिलों में टॉप करने वाली छात्राओं को 50.50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य की टॉपर छात्रा को 1 लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र के अलावा राज्य के टॉपर के स्कूल को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

इस कार्यक्रम में हर संभाग के टॉपर छात्रों को भी 50.50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। कार्यक्रम में जबलपुर की मेधावी छात्रा स्नेहा विश्वकर्मा को 50 हज़ार रुपयों की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम प्रदेश सरकार के मंत्रीगण प्रभुराम चौधरी, पी सी शर्मा और जीतू पटवारी सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति में होगा। गोयल ग्रुप और आईबीसी 24 न्यूज चैनल के चेयरमैन सुरेश गोयल के अनुसार बालिका शिक्षा की दिशा में आईबीसी24 द्वारा शुरू की गई यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। हमारी कोशिश होगी कि आईबीसी 24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप बेटियों के लिए वरदान साबित हो।

जबलपुर से डॉ. सिराज खान की रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#JabalpurGirlStudentWillGetIBC24EducationScholarshipForStudies, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar,